J&K में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर स्कूल पहुंचे छात्र

Jammu Students
प्रतिरूप फोटो

अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर स्कूलों में पहुंचे। जबकि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों सहित अधिकांश शिक्षण संस्थान बंद रहे और आवश्यक व्यवस्था करने के बाद एक या दो दिन में गतिविधियां फिर से शुरू होने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर समेत पूरा देश कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ लेकिन इसके कमजोर पड़ने के साथ ही शिक्षण संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि जम्मू में स्कूलों ने ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू किया है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: SIA ने घाटी के 10 स्थानों पर की छापेमारी, JeM के 10 ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार 

अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर स्कूलों में पहुंचे। जबकि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों सहित अधिकांश शिक्षण संस्थान बंद रहे और आवश्यक व्यवस्था करने के बाद एक या दो दिन में गतिविधियां फिर से शुरू होने की संभावना है। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को निजी और सरकारी दोनों उच्च और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उपस्थिति कम थी, लेकिन आने वाले दिनों में इसके बढ़ने की उम्मीद है। 

कोरोना के हालात की हुई थी समीक्षा

जम्मू-कश्मीर राज्य कार्यकारी समिति (एसईसी) ने रविवार को करीब छह महीने बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू वापस लेने और शैक्षणिक संस्थाओं में चरणबद्ध तरीके से ऑफलाइन कक्षाएं बहाल करने का ऐलान किया था। सचिव एके मेहता की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई थी जिसमें कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। इसके बाद समिति ने ऐलान किया था कि सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई 14 फरवरी से नियमित ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: नेशनल कॉन्फ्रेंस को लगा बड़ा झटका, अनिल धार समेत दर्जनों नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, कही यह अहम बात 

आदेश में कहा गया था कि 14 फरवरी से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई होगी। नियमित ऑफलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए 15 से 17 साल के सभी छात्रों को अपने साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना होगा। जम्मू और कश्मीर के गर्म क्षेत्र के स्कूलों में जूनियर कक्षाओं के लिए ऑफलाइन क्लासेस 21 फरवरी से शुरू होंगी जबकि शीत क्षेत्र के लिए 28 फरवरी से कक्षाओं का आयोजन होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़