ट्रेन प्रस्थान से कम से कम एक दिन पहले आपातकालीन कोटा अनुरोध पेश करें: रेल मंत्रालय

Railway Ministry
प्रतिरूप फोटो
ANI

मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक परिपत्र में कहा गया है, सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच रवाना होने वाली सभी ट्रेन के लिए आपातकालीन कोटा अनुरोध यात्रा के एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक आपातकालीन प्रकोष्ठ तक पहुंच जाना चाहिए।

रेल मंत्रालय ने ट्रेन रवाना होने से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के अपने हालिया फैसले के मद्देनजर आपातकालीन कोटा के लिए अनुरोध जमा करने के समय में संशोधन किया है।

मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक परिपत्र में कहा गया है, सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच रवाना होने वाली सभी ट्रेन के लिए आपातकालीन कोटा अनुरोध यात्रा के एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक आपातकालीन प्रकोष्ठ तक पहुंच जाना चाहिए।

इसमें कहा गया है, दोपहर 14:01 बजे से रात 12:59 बजे के बीच रवाना होने वाली शेष सभी ट्रेन के लिए आपातकालीन कोटा अनुरोध यात्रा के एक दिन पहले शाम 16:00 बजे तक आपातकालीन प्रकोष्ठ तक पहुंच जाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़