ED अधिकारी होंगे निलंबन के अगले शिकार: सुब्रहमण्यम स्वामी

subramanian-swamy-hints-at-action-against-ed-officer-after-cbi-massacre
[email protected] । Oct 24 2018 8:48PM

भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने बुधवार को दावा किया कि ‘सीबीआई नरसंहार’ में शामिल लोग प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी राजेश्वर सिंह को निलंबित करने वाले हैं और अगर ऐसा हुआ तो उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मामले दायर कर रखे हैं उनसे वह हट जाएंगे।

नयी दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने बुधवार को दावा किया कि ‘सीबीआई नरसंहार’ में शामिल लोग प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी राजेश्वर सिंह को निलंबित करने वाले हैं और अगर ऐसा हुआ तो उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मामले दायर कर रखे हैं उनसे वह हट जाएंगे। स्वामी ने एक ट्वीट में कहा, ‘सीबीआई नरसंहार के खिलाड़ी ईडी के राजेश्वर को निलंबित करने वाले हैं ताकि वह ‘पीसी’ के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल नहीं कर सकें। अगर ऐसा हुआ तो मेरे लिए भ्रष्ट से लड़ने की कोई वजह नहीं होगी क्योंकि मेरी सरकार उन्हें बचाने पर तुली है। ऐसे में मैंने भ्रष्टाचार के जो मामले दायर किए हैं उन सभी से हट जाउंगा।’

स्वामी अकसर पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को पीसी कहते हैं। ईडी अधिकारी सिंह चिदंबरम से कथित रूप से जुड़े़ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे हैं। स्वामी का यह ट्वीट ऐसे दिन आया है जब सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों- निदेशक और विशेष निदेशक के बीच भ्रष्टाचार को ले कर आरोप-प्रत्यारोप से उत्पन्न संकट से पार पाने के लिए मोदी सरकार ने दोनों को अवकाश पर भेज दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़