BHU को मिला नया कुलपति, पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर के जैन को किया गया नियुक्त

Sudhir Jain
आरती पांडेय । Nov 15 2021 9:02PM

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर प्रोफेसर सुधीर के जैन के कुलपति बनने की खबरें और चर्चा बहुत जोरों पर थी। लेकिन अब इसकी पुष्टि रविवार के दिन जनसंपर्क अधिकारी रमेश सिंह के द्वारा कर दी गई है। पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर के जैन आईआईटी गांधीनगर और आईआईटी कानपुर के सिविल इंजीनियर प्रोफेसर रह चुके हैं।

वाराणसी। बीएचयू के नए कुलपति के नाम पर बहुत सारे कयास लगाए जा रहे थे जिस पर अब पूर्णविराम लग चुका है। रविवार को बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रोफेसर सुधीर के जैन को कुलपति पत्र देकर नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर प्रोफेसर सुधीर के जैन के कुलपति बनने की खबरें और चर्चा बहुत जोरों पर थी। लेकिन अब इसकी पुष्टि रविवार के दिन जनसंपर्क अधिकारी रमेश सिंह के द्वारा कर दी गई है। पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर के जैन आईआईटी गांधीनगर और आईआईटी कानपुर के सिविल इंजीनियर प्रोफेसर रह चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान, जिन्ना के दादा और पिता नहीं थे मुसलमान 

इसके साथ ही सुधीर के जैन आईआईटी गांधीनगर में तीन बार डायरेक्टर भी रह चुके हैं। प्रोफेसर सुधीर आईआईटी रुड़की के अलुमुनाई हैं। इतना ही नहीं प्रोफेसर को चांसलर गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया है। सूत्रों का कहना है कि प्रोफेसर जैन काफी तेज तर्रार और सोच समझकर के फैसला लेने वाले वैज्ञानिक के रूप में माने जाते हैं। बीएचयू में यह दूसरा मौका है जब किसी पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित वैज्ञानिक को बीएचयू के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं इससे पहले बीएचयू के कुलपति डॉ लाल जी को बनाया गया था। वह भूकंपीय अध्ययन के बहुत बड़े वैज्ञानिक माने जाते थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़