सुखबीर ने राजीव गांधी को बताया सिखों का हत्यारा, कैप्टन ने फटकारा

sukhbir-told-rajiv-sikhs-murderer-amarinder-slams
अभिनय आकाश । Aug 20 2019 12:46PM

बादल ने कहा कि राजीव गांधी ने ही हमारे सिख भाइयों और बहनों की हत्या करवाई थी। उनकी मां इंदिरा गांधी ने हमारे सबसे पवित्र स्थल हरमिंदर साहिब पर टैंकों से हमला करवाया था और कांग्रेस पार्टी और अमरिंदर सिंह सिखों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं। जिसके बाद कैप्टन ने राजीव गांधी की 75वीं जन्म वर्षगांठ के अवसर पर सुखबीर के औरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजीव गांधी का नाम 1984 के दंगों के दौरान कहीं भी नहीं आया और न ही बाद में आया।

पंजाब में राजीव गांधी को लेकर सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सुखबीर सिंह बादल द्वारा राजीव गांधी पर दिए गए विवादित बयान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार किया है। कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा कि सुखबीर राजीव गांधी को लेकर झूठी बयानबाजी कर सिख समुदाय को उकसाने और बांटने की साजिश रच रहे हैं। बता दें कि सुखबीर बादल ने पंजाब सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन मनाने के निर्णय पर अमरिंदर सरकार को निशाने पर लेते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि राजीव गांधी ने ही सिखों का कत्ले आम करवाया था।

बादल ने कहा कि राजीव गांधी ने ही हमारे सिख भाइयों और बहनों की हत्या करवाई थी। उनकी मां इंदिरा गांधी ने हमारे सबसे पवित्र स्थल हरमिंदर साहिब पर टैंकों से हमला करवाया था और कांग्रेस पार्टी और अमरिंदर सिंह सिखों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं। जिसके बाद कैप्टन ने राजीव गांधी की 75वीं जन्म वर्षगांठ के अवसर पर सुखबीर के औरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजीव गांधी का नाम 1984 के दंगों के दौरान कहीं भी नहीं आया और न ही बाद में आया। बल्कि यह झूठा प्रचार भाजपा और अकाली दल द्वारा सिख वोटरों को लुभाने के लिए किया जाता है। कैप्टन ने सुखबीर से पूछा कि राजीव तो 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए, लेकिन आप तो 57 साल में मुख्यमंत्री भी नहीं बन पाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़