रामनवमी जुलूस में रिवॉल्वर लहराते सुमित की तस्वीर हुई थी वायरल, मां बोली- TMC का झंडा लगाया करता था, बीजेपी ने किया पलटवार

बंगाल की सीएम ने शोभायात्रा निकाल रहे लोगों पर ही हिंसा और आगजनी का आरोप लगाया। वह बोलीं, 'यह रमजान का वक्त है। मुस्लिम इस वक्त कुछ गलत काम नहीं करते हैं।
रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा और हुगली में हिंसा की घटनाएं सामने आई। अराजक तत्वों की तरफ से जुलूस पर पथराव और सार्वजनिक और निजी दोनों संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की खबरें सुर्खिया में रहीं। हिंसा के दौरान कई हिंदुओं पर भी हमला किया गया था। हिंसा के दौरान बंदूक लहराते हुए एक व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद उसे बिहार में गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि हिंदुओं के साथ बर्बरता की जा रही थी और उनके धार्मिक जुलूस पर हमला किया जा रहा था, ममता बनर्जी ने इस हिंसा को दंगे का नाम दिया। अपने बयान में ममता बोलीं कि उन्होंने पहले ही कहा था कि मुस्लिम बहुल इलाके से यात्रा निकालते वक्त सावधानी बरतें, वहां से परहेज करें।
इसे भी पढ़ें: West Bengal: ममता और राज्यपाल बोस ने हुड़दंगियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया
बंगाल की सीएम ने शोभायात्रा निकाल रहे लोगों पर ही हिंसा और आगजनी का आरोप लगाया। वह बोलीं, 'यह रमजान का वक्त है। मुस्लिम इस वक्त कुछ गलत काम नहीं करते हैं। वहीं टीएमसी ने हिंसा के लिए हिंदुओं और भाजपा को दोषी ठहराने के लिए बंदूक लहराते हुए एक व्यक्ति की इस तस्वीर का इस्तेमाल किया था। दूसरी ओर, बीजेपी ने कहा कि टीएमसी इस्लामवादियों को बचाने और दोष को स्थानांतरित करने की कोशिश कर रही थी।
इसे भी पढ़ें: Bengal Violence को लेकर राज्यपाल से मिले भाजपा नेता, सुकांता मजूमदार बोले- कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पा रही पुलिस
यह ध्यान रखना उचित है कि कोई दृश्य, छवि या वीडियो, सुमित शॉ को किसी भी हिंसा में लिप्त नहीं दिखाता है। यह एकमात्र तस्वीर है, जिसके आधार पर टीएमसी दावा कर रही है कि हिंदुओं ने हिंसा की शुरुआत की। सुमित शॉ नामक शख्स की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका जुड़ाव ज्यादातर टीएमसी से रहा। इसके बाद बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी के मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि उनकी मां का दावा है कि अवैध हथियार दिखाने के आरोप में मुंगेर से गिरफ्तार 19 वर्षीय सुमित शॉ टीएमसी विधायक गौतम चौधरी के साथ निकटता से जुड़ा हुआ था और उनके कार्यक्रमों में शामिल होता है। अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि ममता बनर्जी इस तरह के फर्जी तरीकों से डर और डराने का माहौल बनाने में सफल नहीं हो सकती हैं। उन्हें कठोर प्रावधानों के तहत झूठे मामले दर्ज करना बंद करना चाहिए और हनुमान जयंती शोभा यात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। वह अकेले किसी भी हिंसा के लिए जिम्मेदार होंगी।
अन्य न्यूज़












