Prabhasakshi's NewsRoom । हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री के बेटे को समन, 10 वीं कक्षा के छात्र का कमाल

rewari
अंकित सिंह । Oct 7 2021 6:09PM

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद राजनीति जमकर हो रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया। जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें आशीष पांडे और लव कुश शामिल है।

लखीमपुर खीरी भले ही शांत हो गया है, लेकिन वहां हुई हिंसा को लेकर राजनीति अब भी जारी है। भाजपा सरकार पर जबरदस्त तरीके से विपक्ष हमलावर है। इन सब के बीच आज पुलिसिया कार्रवाई भी शुरू हो गई है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे। पंजाब में सियासी बवाल खड़ा करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को उत्तर प्रदेश आने की इजाजत नहीं दी गई। उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया गया। इसके बारे में भी बताएंगे। हरियाणा के रेवाड़ी मे 10वी कक्षा के छात्र ने शानदार काम किया है और उसके काम को भी हम आपको बताएंगे। 

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी जा रहे सिद्धू समेत कांग्रेस नेताओं को UP पुलिस ने हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद राजनीति जमकर हो रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया। जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें आशीष पांडे और लव कुश शामिल है। दोनों से आईजी रेंज के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। घटना में आशीष और लव कुश दोनों ही घायल हुए थे। घटनास्थल पर पुलिस को खाली कारतूस भी मिला है जिसकी जांच कराई जा रही है। लखीमपुर खीरी कांड में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर आशीष पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो इसके लिए विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 

उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी मामले को लेकर सियासत गर्मायी हुई है। आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी पदाधिकारियों के साथ लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने यमुना नगर-सहारनपुर सीमा पर हिरासत में ले लिया। नवजोत सिंह सिद्धू समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें सरसावा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विजयेंद्र सिंगला, गुरकीरत कोटली, परगट सिंह समेत कई विधायकों को हिरासत में लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा मामला: पुलिस की कार्रवाई, आशीष पांडे और लव कुश को हिरासत में लिया गया

हरियाणा के रेवाड़ी में 10 वीं कक्षा के एक छात्र ने COVID वार्डों में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के सामने आने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए एक अनूठा स्मार्ट हेलमेट विकसित किया है। हार्दिक दीवान का दावा है कि 'को टर्मिनेटर शील्ड' में वायु प्रवाह को बढ़ाकर COVID फ्रंटलाइन वर्कर्स की चुनौतियों को कम करने के लिए हाई-टेक फीचर्स हैं। दीवान ने 'को टर्मिनेटर शील्ड' की प्रमुख विशेषताओं के बारे में भी बताया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़