राघव चड्ढा की गैर-मौजूदगी पर सुनील जाखड़ ने उठाए सवाल, भगवंत मान बोले- आप जिस पार्टी में हैं उसी की चिंता करें

Sunil Jakhar
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 19 2024 5:23PM

आपको बता दें कि आज पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कल दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें गठबंधन पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ को करारा जवाब दिया है। मान ने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट किया है कि जाखड़ साहब को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि वह इन दिनों किस पार्टी में हैं। जाखड़ साहब, इन दिनों आप किस पार्टी में हैं, उसके बारे में सोचें..पत्रकारों को बताएं कि मैं किस पार्टी के लिए बोल रहा हूं। कांग्रेस और सभी राज्यों के लिए भाजपा अध्यक्ष और अकाली दल को गठबंधन का निमंत्रण साहब जी आप मेरे पंजाब क्या हैं? क्या आप यहां के लोगों के बारे में सोचते हैं.. कभी मरी हुई गौरैया.. कभी जिंदा गौरैया। 

इसे भी पढ़ें: Amritsar Tourist Places: स्वादिष्ट पंजाबी व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है अमृतसर

आपको बता दें कि आज पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कल दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें गठबंधन पर चर्चा हुई। जाखड़ ने कहा है कि आप द्वारा घोषित 8 उम्मीदवार बदले जाएंगे, क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की बात चल रही है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब को लेकर कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को दिल्ली में अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुनील जाखड़ ने 'एक्स' एक पोस्ट में कहा, राजनीति के इस गहमागहमी भरे माहौल में राघव चड्ढा की अनुपस्थिति के पीछे कई कारण सामने आ रहे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मान के करीबी, जाइंट किलर, पंजाब के लोकसभा चुनाव को AAP ने कैसे अपने उम्मीदवारों के जरिए बनाया दिलचस्प

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में कांग्रेस अध्यक्ष को धमकी दे रहे थे कि वह 2 दिन में चुप हो जाएंगे, जिसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष एलओपी 'आप' में शामिल हो गए। चाबेवाल का जाना भी गठबंधन का हिस्सा था, पर्दे के पीछे की बातें अब कुछ दिनों में सामने आ जाएंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़