Big Verdict On Mumbai Train Blast: रेयरेस्ट ऑफ द रेयर...मुंबई ट्रेन ब्लास्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया फैसला, फिर भी रिहा ही रहेंगे सभी 12 आरोपी

Supreme Court
AI Image
अभिनय आकाश । Jul 24 2025 12:41PM

महाराष्ट्र की एंटी टेररिस्ट स्कॉड (एटीएस) उसकी तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए थे। उन्होंने इसके पहले भी कई बार सरकार की तरफ से इस फैसले पर रोक लगाई जाए। इससे पहले इस मामले पर सुनवाई हुई थी तो चीफ जस्टिस गवई ने कहा था कि अगर आप चाहेंगे कि हम इस पर रोक लगा दे तो ये रेयरेस्ट ऑफ द रेयर होगा क्योंकि सभी आरोपियों को बरी कर दिया जा चुका है। ऐसे आम तौर पर बरी करने के बाद स्टे नहीं दिया जाता है।

सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई के बॉम्बे हाई कोर्ट के एक फैसले पर रोक लगा दी। ये फैसला मुंबई ट्रेन ब्लास्ट से जुड़ा हुआ है, जिसमें सभी 12 आरोपियों को रिहा कर दिया गया था। अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अंतरिम रोक लगा दी गई है। 24 जुलाई यानी आज के दिन इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। महाराष्ट्र की एंटी टेररिस्ट स्कॉड (एटीएस) उसकी तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए थे। उन्होंने इसके पहले भी कई बार सरकार की तरफ से इस फैसले पर रोक लगाई जाए। इससे पहले इस मामले पर सुनवाई हुई थी तो चीफ जस्टिस गवई ने कहा था कि अगर आप चाहेंगे कि हम इस पर रोक लगा दे तो ये रेयरेस्ट ऑफ द रेयर होगा क्योंकि सभी आरोपियों को बरी कर दिया जा चुका है। ऐसे आम तौर पर बरी करने के बाद स्टे नहीं दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: इतनी मेहनत करतें है पर थकते क्यों नहीं? शरद पवार ने बांधे फडणवीस के तारीफों के पुल

लेकिन आज जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता जस्टिस गवई से कहते हैं कि हम ये नहीं चाहते कि आप सभी बरी आरोपियों को जेल भेजे। ये हमारा मानना नहीं है क्योंकि इससे लिबर्टी पर पाबंदी लगती है। लेकिन हम चाहते हैं कि मामले पर आप स्टे दे दें। जिस पर कोर्ट कहता है कि हम इस पर नोटिस जारी करेंगे। जिस पर सॉलिसिटर जनरल कहते हैं कि इस ऑर्डर पर हम अपनी और फांइडिंग रखना चाहते हैं। मकोका ट्रायल को लेकर ये फैसला दिया गया था। उससे संबंधित हमारे पर कुछ तर्क हैं जो सुने जाने चाहिए। वो रिहा हो चुका हैं, उन्हें वापस जेल नहीं भेजिए लेकिन स्टे दे दीजिए। इस अंतरिम आवेदन को मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम ये आदेश देते हैें कि जब तक इस मामले में जब तक फैसला चलता है तो बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में हुई झड़प पर एक्शन में स्पीकर, लिया गया यह बड़ा निर्णय

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी प्रतिवादियों को रिहा कर दिया गया है, इसलिए उन्हें वापस जेल भेजने का कोई सवाल ही नहीं उठता। हालाँकि, कानून के सवाल पर, हम कहेंगे कि विवादित फैसले को किसी अन्य मामले में मिसाल नहीं माना जाता। इसलिए, इस हद तक, विवादित फैसले पर रोक लगाई जाए। शीर्ष अदालत ने कहा कि किसी को बरी करने पर रोक लगाना रेयरेस्ट ऑफ रेयर घटना होगी।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़