सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी, कहा- न्यायालय देश के नागरिकों के साथ खड़ा है

Supreme Court
ANI
Renu Tiwari । Nov 11 2025 11:58AM

उच्चतम न्यायालय ने यहां लाल किले के निकट हुए कार विस्फोट के पीड़ितों को मंगलवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शीर्ष अदालत कानून का शासन कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

उच्चतम न्यायालय ने यहां लाल किले के निकट हुए कार विस्फोट के पीड़ितों को मंगलवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शीर्ष अदालत कानून का शासन कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत के प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उच्चतम न्यायालय देश के नागरिकों के साथ खड़ा है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय कानून के शासन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली लाल किला विस्फोट में मरने वालों की संख्या 12 हुई, पुलिस जांच मोबाइल डंप डेटा और सीसीटीवी फुटेज के इर्द-गिर्द

प्रधान न्यायाधीश ने वरिष्ठ अधिवक्ता शरत एस जावली और जगदीश चंद्र गुप्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक ‘पूर्ण न्यायालय संदर्भ’ (श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित औपचारिक बैठक) में यह टिप्पणी की। जावली और गुप्ता का हाल में निधन हो गया था।

इसे भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast | दिल्ली विस्फोट मामले में अमित शाह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में जोरदार विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़