ये वासना नहीं प्यार का मामला है... सुप्रीम कोर्ट ने पॉक्सो के दोषी को किया बरी

Supreme Court
ANI
अभिनय आकाश । Nov 1 2025 6:30PM

न्यायालय ने कहा कि यह कृत्य "वासना का नहीं, बल्कि प्रेम का परिणाम था। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ए जी मसीह की पीठ ने कहा कि महिला ने कहा है कि वह उसके साथ सुखी वैवाहिक जीवन जी रही है। दंपति का एक साल का बेटा भी है, और महिला के पिता ने भी अपने पति के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही समाप्त करने का समर्थन किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पूर्ण शक्तियों का प्रयोग करते हुए, संविधान के अनुच्छेद 142 का प्रयोग करते हुए यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत कार्यवाही रद्द कर दी है। व्यक्ति ने एक नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाए थे और बाद में उससे विवाह कर लिया था। न्यायालय ने कहा कि यह कृत्य "वासना का नहीं, बल्कि प्रेम का परिणाम था। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ए जी मसीह की पीठ ने कहा कि महिला ने कहा है कि वह उसके साथ सुखी वैवाहिक जीवन जी रही है। दंपति का एक साल का बेटा भी है, और महिला के पिता ने भी अपने पति के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही समाप्त करने का समर्थन किया है।

इसे भी पढ़ें: Yes Milord: माई लार्ड 751 FIR हैं, उमर खालिद के लिए सुप्रीम कोर्ट में भिड़े कपिल सिब्बल

हम इस तथ्य से अवगत हैं कि अपराध केवल एक व्यक्ति के विरुद्ध नहीं, बल्कि समग्र समाज के विरुद्ध अन्याय है। पीठ ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जब कोई अपराध किया जाता है, तो वह समाज की सामूहिक चेतना को आहत करता है। हालाँकि, ऐसे कानून का प्रशासन व्यावहारिक वास्तविकताओं से अलग नहीं होता है। न्याय की खोज में सूक्ष्मता की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए, अदालत ने कहा कि उसके दृष्टिकोण में प्रत्येक मामले की परिस्थितियों के अनुसार दृढ़ता और करुणा का संतुलन होना चाहिए। आदेश में कहा गया है, "न्याय प्रदान करने के लिए सूक्ष्म दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। जहाँ तक संभव हो, किसी भी विवाद का अंत करना समाज के सर्वोत्तम हित में है।

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: ये 3 लोग तय करेंगे सवा करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी व पेंशन, जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग

न्यायमूर्ति दत्ता ने पीठ के लिए फैसला लिखते हुए कहा कि अदालतों को न्याय, निवारण और पुनर्वास के हितों में संतुलन बनाना चाहिए और संविधान सर्वोच्च न्यायालय को उचित मामलों में "पूर्ण न्याय" करने का अधिकार देता है। अदालत ने कहा कि विधानसभा द्वारा बनाए गए कानून के अनुसार, अपीलकर्ता को एक जघन्य अपराध का दोषी पाए जाने के बाद, समझौते के आधार पर कार्यवाही रद्द नहीं की जा सकती। लेकिन अपीलकर्ता की पत्नी की करुणा और सहानुभूति की गुहार को नज़रअंदाज़ करने से न्याय का उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़