न्याय योजना पर बोले राहुल गांधी, गरीबी पर कांग्रेस का है ये सर्जिकल स्ट्राइक

surgical-strike-on-poverty-says-rahul-gandhi-on-minimum-income-poll-promise
[email protected] । Mar 27 2019 8:43AM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव को दो विचारधाराओं की लड़ाई बताते हुये कहा कि हमने फैसला किया अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमीरों को पैसा देते हैं तो कांग्रेस पार्टी गरीबों को पैसा देगी।

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) को पार्टी की गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करार देते हुए मंगलवार को दावा किया कि वे हिंदुस्तान से गरीबी को खत्म कर देंगे। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को दो विचारधाराओं की लड़ाई बताते हुये कहा कि हमने फैसला किया अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमीरों को पैसा देते हैं तो कांग्रेस पार्टी गरीबों को पैसा देगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि न्याय योजना के लिए कांग्रेस छह महीने से काम कर रही थी और उसने इसके लिए रघुराम राजन सहित तमाम बड़े अर्थशास्त्रियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस योजना में पैसा परिवार की महिला के खाते में जाएगा।

गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर मनरेगा को खत्म करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत में नफरत करने वाला हारता है और प्यार करने वाला जीतता है। गांधी की मौजूदगी में इस राज्य के 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों ने सत्तारूढ़ अशोक गहलोत सरकार को समर्थन देने की घोषणा की। इसके साथ ही घनश्याम तिवाड़ी व डूंगरराम गेदर जैसे बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो गए। राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आये गांधी ने सूरतगढ़ व बूंदी में जन संकल्प रैली को संबोधित किया। वहीं शाम को जयपुर में उन्होंने कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया। 

इसे भी पढ़ें: AAP के साथ गठबंधन पर बुधवार को फैसला कर सकते हैं राहुल

सूरतगढ़ में जनसंकल्प रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने पार्टी की न्याय योजना का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह सुनिश्चित करेगी कि देश की न्यूनतम आय सीमा 12, 000 रुपये हो। उन्होंने कहा कि जो भी परिवार इस सीमा से नीचे होगा उसके खाते में कांग्रेस की सरकार 72,000 रुपये तक सालाना डालेगी। उन्होंने कहा कि गर्व से आपको बताता हूं कि 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के तुरंत बाद हिंदुस्तान की न्यूनतम आय रेखा 12,000 रुपये प्रति माह होगी। उन्होंने कहा कि जो भी इस सीमा से नीचे है उसके खाते में कांग्रेस पार्टी सीधा पैसा डालेगी और उसकी कम से कम आमदनी को 12,000 रुपये महीना करेगी। इसका मतलब यह हुआ कि हिंदुस्तान के सबसे गरीब 20 प्रतिशत लोगों को कांग्रेस पार्टी की सरकार हर साल 72,000 रुपये देगी।

गांधी ने कहा कि यह गरीबी पर कांग्रेस पार्टी की सर्जिकल स्ट्राइक है। हम अब हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह पैसा परिवार की महिला सदस्य के बैंक खाते में जाएगा। जयपुर में उन्होंने कहा कि छह महीने लगे कई अर्थशास्त्रियों, बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों से हमने बात की। बिना किसी को बताए। भाषण नहीं किया। छह महीने से हम लगे हुए हैं। दुनिया के सबसे बड़े अर्थशास्त्रियों की सूची ले लो सबसे बात की..रघुराम राजन। एक के बाद एक करके सबसे बात की और कहा कि विचार अच्छा है। इसको हम पूरा करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने मनरेगा को कमजोर किया: राहुल गांधी

बूंदी में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण व ग्रामीण की अर्थव्यवस्था में जान फूंकने वाली महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ चुनावी वादे नहीं करते बल्कि जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव को विचारधाराओं की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि हमारे सामने चुनाव हैं और दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ भाजपा, नरेंद्र मोदी व आरएसएस की विचारधारा...देश को बांटने की विचारधारा नफरत फैलाने की विचारधारा तो दूसरी कांग्रेस पार्टी, आप हम सब लोग... भाईचारा प्यार और जोड़ने की विचारधारा। लड़ाई इन दोनों के बीच है।

राहुल ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो हिंदुस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एक अमीरों का हिंदुस्तान प्राइवेट जहाज वाला हिंदुस्तान, अनिल अंबानी जैसे लोगों का हिंदुस्तान तो दूसरा किसानों का, छोटे दुकानदारों का, व्यापारियों का, मजदूरों का, बेरोजगार युवाओं का हिंदुस्तान। हमारा कहना है कि इस देश का एक झंडा है तो एक हिंदुस्तान होना चाहिए। उसमें सब लोगों के लिए जगह होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान में सिर्फ अमीर लोग सपना देख सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने आपको यह नहीं बताया कि वह चौकीदार किसके हैं। किसान के घर में, बेरोजगार के घर में चौकीदार देखा है?...लेकिन अनिल अंबानी के घर में तो चौकीदारों की लाइन लगी है। तो मोदी ने आपको यह नहीं बताया कि मैं आपका चौकीदार नहीं हूं, मैं अनिल अंबानी... नीरव मोदी जैसे लोगों का चौकीदार हूं।

इसे भी पढ़ें: राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल से पूछे 7 सवाल, बेरोजगारी, आरक्षण, कर्जमाफी मुद्दा अहम

जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के 12 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस सरकार को समर्थन देने की घोषणा की। इन निर्दलीय विधायकों में रमीला खडिया, सुरेश टांक, बाबूलाल नागर, कांतिलाल मीणा, लक्ष्मण मीणा, बलजीत यादव, रामकेश मीणा, संयम लोढा, महादेव सिंह खंडेला, खुशवीर सिंह, राजकुमार गौड व आलोक बेनीवाल शामिल है।ये सभी विधायक मंच पर मौजूद रहे और गांधी को साफा पहनाया। इसके साथ ही भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाडी और बसपा के वरिष्ठ नेता डूंगाराम गेदर, भाजपा नेता सुरेन्द्र गोयल,जयपुर के मेयर विष्णु लाटा, जर्नादन गहलोत व पूसाराम चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़