इन खिलाड़ियों के नहीं बिकने पर अभिषेक मनु सिंघवी ने जताई हैरानी, बोले- मेरी टीम होती तो मूंगफली की तरह चुराता

Abhishek Singhvi
प्रतिरूप फोटो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने हैरानी जताई। कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में लिखा कि स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर और मैथ्यू वेड को आईपीएल की नीलामी में बिना बिके देखकर हैरानी हुई। अगर मेरे पास एक टीम होती तो मैं दूसरे दौर में मूंगफली की तरह उन्हें चुराना चाहता।

नयी दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल 2022 के लिए बेंगलुरू में नीलामी हो रही है। ऐसे में युवा खिलाड़ी ईशान किशन आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इनके अलावा श्रेयस अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चहर, पैट कमिंस, शाहरुख खान, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों पर टीमों ने जमकर पैसा बहाया। लेकिन स्टीवन स्मिथ, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड जैसे खिलाड़ी पहले राउंड में नहीं बिके। 

इसे भी पढ़ें: हुड्डा-कृणाल से लेकर अश्विन-बटलर तक, IPL नीलामी में दुश्मन बने साथी, जानिए पूरा मामला 

इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने हैरानी जताई। कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में लिखा कि स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर और मैथ्यू वेड को आईपीएल की नीलामी में बिना बिके देखकर हैरानी हुई। अगर मेरे पास एक टीम होती तो मैं दूसरे दौर में मूंगफली की तरह उन्हें चुराना चाहता।

इसे भी पढ़ें: IPL Auction 2022 । ईशान किशन पर हुई पैसों की बरसात, मुंबई ने 15.25 करोड रुपए में खरीदा

आपको बता दें कि स्टीवन स्मिथ और डेविड मिलर कप्तानी कर चुके हैं। जबकि मैथ्यू वेड को भी कप्तानी करने का अनुभव है, वो बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस की कप्तानी करते हैं। हालांकि उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीबीएल 2022 को बीच में ही छोड़ दिया था। इस दौरान उन्होंने 9 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से कुल 177 रन ही बनाए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़