जब तक गैरबराबरी रहेगी तब तक आरक्षण रहेगाः सुशील

Sushil says Will remain the reservation till it remains absent

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दलितों के लिए आरक्षण को जारी रखे जाने की वकालत करते हुए कहा कि जब तक समाज में गैरबराबरी रहेगी तब तक आरक्षण जारी रहेगा।

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दलितों के लिए आरक्षण को जारी रखे जाने की वकालत करते हुए कहा कि जब तक समाज में गैरबराबरी रहेगी तब तक आरक्षण जारी रहेगा। यहां एक समारोह में सुशील ने कहा कि बहुत लोग हम में से सामाजिक समरसता की बात करेंगे, पर आरक्षण का विरोध करेंगे पर आरक्षण का विरोध करके कोई सामाजिक समरसता नहीं हो सकती है। केवल पंक्ति में बैठक कर एक बार खिचडी खा लेने से समरसता नहीं आएगी। उनको अधिकार देना होगा। उन्होंने कहा कि आज जो समाज बदला है, उसका श्रेय बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जाता है।

सुशील ने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ लेकर चल रही है पर जो सबसे निचले पायदान पर बैठा है उसे जब तक ऊपर नहीं उठायेंगे, तब तक यह देश आगे नहीं बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि इसलिए देश को अगर आगे बढाना है तो सीढी के निचले पायदान पर समाज के जो तबके बैठे हुए हैं उनको विशेष संरक्षण, अधिकार और आरक्षण देना पडे़गा ताकि वे बराबरी में आ सके।

सुशील ने कहा कि आजादी के इतने सालों के बाद स्थितियों में बहुत परिवर्तन आया है लेकिन आज भी अगर अनुसूचित जाति जनजाति को मिला आरक्षण खत्म कर दिया जाए तो एक भी दलित चुनाव जीतकर नहीं आ पायेंगे। आज भी समाज में इतना जातिगत भेदभाव है। इसलिए भाजपा का यह मत है कि जबतक अनुसूचित जाति जनजाति के लोग अपने बलबूते चुनाव जीतकर उतनी संख्या में नहीं आते जितनी संख्या में आज आ रहे हैं, आरक्षण लागू रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़