मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सशीन्द्रन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

[email protected] । Mar 27 2017 1:54PM

यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद इस्तीफा देने वाले केरल के परिवहन मंत्री एके सशीन्द्रन ने आज मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से मुलाकात की और कहा कि मामले की जांच का आदेश दिया जाएगा।

तिरूवंनतपुरम। यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद इस्तीफा देने वाले केरल के परिवहन मंत्री एके सशीन्द्रन ने आज यहां मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से मुलाकात की और कहा कि इस मामले की जांच का आदेश दिया जाएगा। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सुशीन्द्रन ने कहा कि उन्होंने विजयन से कहा है कि एक महिला से उनकी कथित फोन बातचीत की खबरों में कुछ ‘अप्राकृतिक’ था जो रविवार को एक टेलीविजन चैनल पर प्रसारित की गयी थी।

उन्होंने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री जांच का आदेश देंगे। लेकिन कौन जांच करेगा और इसमें कितना समय लगेगा मैं नहीं जानता।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्री का पद उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी बेगुनाही साबित होनी चाहिए। राज्य के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने भी आज सुबह सचिवालय में मुख्यमंत्री से बातचीत की। बेहरा ने कहा कि उन्हें सशीन्द्रन के खिलाफ आरोप पर अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

रविवार को मलायलम के एक समाचार चैनल ने एक ऑडियो क्लिप चलाया था जिसमें सशीन्द्रन एक महिला के साथ यौन मसले पर बातचीत कर रहे थे। इस बीच, राकांपा के राज्य अध्यक्ष उझावूर विजयन ने कहा कि गतिविधियों को देखते हुये मंगलवार को पार्टी की एक बैठक बुलायी जाएगी। राकांपा के विधानसभा में दो विधायक सशीन्द्रन और थॉमस चांडी हैं। सशीन्द्रन के इस्तीफे के बाद अपनी पार्टी की ओर से मंत्री का पद भरे जाने की उनकी मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह निर्णय कल लिया जाएगा कि मंत्री का पद भरा जाए या नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़