J&K के राजौरी में मिला संदिग्ध प्रेशर कुकर, वाहनों की आवाजाही बंद

Jammu Kashmir

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध प्रेशर कुकर की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड पहुंच गया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी के समीप मंजाकोट में एक संदिग्ध प्रेशर कुकर मिला है। जिसके तुरंत सुरक्षाबलों ने एहतियातन वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया। इसके साथ ही इलाके में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक संदिग्ध प्रेशर कुकर की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: पड़ोसी देश के अवैध कब्जे में है शारदा पीठ, भारत इसे वापस लेगा: रविंद्र रैना 

समाचार एजेंसी ने संदिग्ध प्रेशर कुकर की तस्वीर साझा की है। जिसमें देखा जा सकता है कि लकड़ी के एक बॉक्स के भीतर प्रेशर कुकर मौजूद है। जिसमें बंधे तारों के साथ आईईडी मिला है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़