'ममता हटाओ' के नारों से गूंजा Kolkata, Suvendu Adhikari के नेतृत्व में BJP का हल्ला बोल

Suvendu Adhikari
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Jan 11 2026 6:54PM

पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ईडी जांच में कथित बाधा को लेकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ एक बड़े विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने 'ममता हटाओ, बंगाल बचाओ' के नारों के बीच मुख्यमंत्री पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें सत्ता से हटाने का संकल्प लिया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ईडी की छापेमारी में राज्य सरकार की कथित दखलअंदाजी के विरोध में भाजपा ने एक बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर तीखे हमले किए और इस विरोध प्रदर्शन को 'जनता की आवाज' करार दिया।

ममता बनर्जी पर साधा निशाना

सुवेंदु अधिकारी ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और राज्य के बड़े पुलिस अधिकारियों को निशाने पर लिया। उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार और कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को जेल भेजा जाए।

अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने केंद्रीय जांच एजेंसी के काम में बाधा डालकर कानून तोड़ा है और संविधान का अपमान किया है। प्रदर्शन के दौरान 'ममता हटाओ-बंगाल बचाओ' और 'भाजपा लाओ-बंगाल बचाओ' जैसे नारे गूंजते रहे।

इसे भी पढ़ें: Owaisi के 'हिजाब वाली PM' वाले बयान पर छिड़ा विवाद, Jagadguru Swami Rambhadracharya ने दिया जवाब

'मेरी जान को खतरा, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा'

हाल ही में हुए हमलों का जिक्र करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी की पुलिस और उनके 'गुंडे' उनकी जान लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई लेकिन साथ ही अपना संकल्प भी दोहराया।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं सही रास्ते पर हूं, इसलिए मुझ पर हमले हो रहे हैं। हमने पहले अंग्रेजों को भगाया, फिर माकपा (वामपंथियों) को हटाया और अब हम ममता बनर्जी को भी सत्ता से बाहर करके दम लेंगे।'

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब राज्य में विभिन्न घोटालों की जांच कर रही ईडी की टीम को कथित तौर पर स्थानीय स्तर पर बाधाओं का सामना करना पड़ा। भाजपा का आरोप है कि राज्य प्रशासन और पुलिस जानबूझकर जांच को प्रभावित कर रहे हैं, जबकि टीएमसी इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बता रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़