स्वामी ने साधा शिवसेना पर निशाना, बोले- हिंदुत्व को विभाजित करने का रिस्क लेते हैं तो आप खुद टूट जाएंगे
अभिनय आकाश । Nov 23 2019 12:13PM
सुब्रमण्यम स्वामी ने शिवसेना को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले दिन से ही मैंने सीएम पद की वजह से हिंदुत्व के विभाजन न हो इसको लेकर कोई गलत कदम न उठाए जाए इस बात की वकालत की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
महाराष्ट्र की सियासी महाभारत पर अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी बयान जारी किया है। इस बारे में स्वामी ने कुछ देर पहले एक ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्र को संदेश: यदि आप हिंदुत्व आंदोलन को विभाजित करने का जोखिम उठाते हैं तो आप विभाजित हो जाएंगे। साथ ही स्वामी ने शिवसेना को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले दिन से ही मैंने सीएम पद की वजह से हिंदुत्व के विभाजन न हो इसको लेकर कोई गलत कदम न उठाए जाए इस बात की वकालत की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
Message to the Nation: If you risk splitting the Hindutva movement you will be split
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 23, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54, कांग्रेस को 44 और अन्य को 29 सीटें मिली हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़