Swati Maliwal ने पूर्वी दिल्ली से AAP के लोकसभा उम्मीदवार के लिए किया प्रचार

Swati Maliwal
official X account

मालीवाल ने कई महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने उनके मुद्दों पर चर्चा की और उनसे बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा परिवार अमेरिका में रहता है और मैं एक आपातकालीन स्थिति के कारण वहां थी। अब मैं वापस आ गयी हूं और आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करूंगी।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए चुनाव प्रचार किया। आप ने एक बयान में यह जानकारी दी। आप की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के साथ शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विवेक विहार इलाके में पदयात्रा और घर-घर अभियान में भाग लिया। 

मालीवाल ने कई महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने उनके मुद्दों पर चर्चा की और उनसे बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा परिवार अमेरिका में रहता है और मैं एक आपातकालीन स्थिति के कारण वहां थी। अब मैं वापस आ गयी हूं और आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करूंगी। मैं आम तौर पर महिलाओं और लड़कियों से बातचीत करूंगी तथा उनसे अपील करूंगी कि वे बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़