New Parliament Row: गुलामी की मानसिकता से बाहर निकले, भारत आते ही PM मोदी ने विरोधियों को दिया साफ संदेश

Modi
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 25 2023 12:34PM

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए... दुनिया सुनने को आतुर है।

जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के अपने तीन देशों के दौरे के समापन के बाद गुरुवार को दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने वाले विपक्षी दलों पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में हुए कार्यक्रम का जिक्र भी किया, जिसमें हजारों भारतीयों ने भाग लिया था। पीएम मोदी ने कहा कि न केवल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, एंथनी अल्बनीस, बल्कि देश के पूर्व पीएम और विपक्षी नेता भी अपने राष्ट्र की खातिर एक साथ मौजूद थे। गुरुवार सुबह पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: स्वदेश लौटते ही PM बोले- दुनिया से आंखें मिलाकर भारत का गौरव गान करके आया हूँ, विपक्ष पर भी साधा निशाना

मैं 140 करोड़ देशवासियों की आवाज हूं

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों आपको जान कर खुशी होगी कि भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम का आना हम सभी के लिए गौरव की तो बात है ही, लेकिन इतना ही नहीं, उस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री भी थे... विपक्ष के सांसद थे, सत्ता पक्ष के सांसद थे... सब के सब मिलजुल कर भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ये यश मोदी का नहीं है, हिंदुस्तान के पुरुषार्थ का है... 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जज्बे का है।

आंखें मिलाकर करता हूं बात

ऑस्ट्रेलिया... आज भारत को अपना मानता है, भारत को सम्मान से देखता है और वो भारत के भविष्य के साथ अपना भविष्य जोड़ कर देखता है। मैं दुनिया के देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर के हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं, हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी के Talent की चर्चा करता हूं और अवसर मिलने पर भारत के नौजवान कैसा पराक्रम कर के दिखलाते हैं... ये मैं दुनिया में जा कर बतलाता हूं। मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं... आंखें मिला कर बात करता हूं।

इसे भी पढ़ें: नई संसद की तस्वीर तानाशाही का प्रतीक कहलाएगी, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- राष्ट्रपति का अपमान देश याद करेगा

गुलामी की मानसिकता से बाहर निकले

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए... दुनिया सुनने को आतुर है। जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़