ओबीसी आरक्षण से खिलवाड़ चिंताजनक: Ashok Gehlot

Ashok Gehlot
प्रतिरूप फोटो
ANI

गहलोत ने कहा, ‘‘रोस्टर की आड़ में युवाओं के हक छीनना भाजपा सरकार बंद करे। मुख्यमंत्री तत्काल दखल देकर आरक्षण से जुड़ी इन विसंगतियों को दूर करें और युवाओं को न्याय दिलाएं।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की भर्ती परीक्षाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए इसे बेहद चिंताजनक करार दिया है।

गहलोत ने मंगलवार शाम यह मुद्दा उठाते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी आरक्षण के साथ हो रहा निरंतर खिलवाड़ बेहद चिंताजनक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एलडीसी (कनिष्ठ लिपिक) भर्ती में 21 प्रतिशत के बजाय मात्र 15 प्रतिशत आरक्षण देना युवाओं के संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला है। चतुर्थ श्रेणी, वनपाल और द्वितीय श्रेणी की भर्तियों में भी इसी तरह नियमों की अनदेखी कर आरक्षित वर्गों के साथ सुनियोजित अन्याय किया गया है।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘रोस्टर की आड़ में युवाओं के हक छीनना भाजपा सरकार बंद करे। मुख्यमंत्री तत्काल दखल देकर आरक्षण से जुड़ी इन विसंगतियों को दूर करें और युवाओं को न्याय दिलाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़