तारिक अनवर बोले- मौजूदा समय में गांधी, नेहरू और आजाद की विरासत को बचाने की है चुनौती

tariq-anwar-said-presently-the-challenge-is-to-save-the-legacy-of-gandhi-and-nehru-and-azad
[email protected] । Nov 16 2019 6:42PM

वह यहां ‘डब्ल्यूएस फोरम’ नामक संस्था द्वारा ‘गांधी एवं अंबेडकर के भारत में मौलाना आजाद का महत्व’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने शनिवार को कहा कि मौजूदा समय में महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, भीमराम अंबेडकर और मौलाना अबुल कलाम आजाद की उस विरासत को बचाने की बड़ी चुनौती है जो देश में एकजुटता और सांप्रदायिक सौहार्द से जुड़ी है।

वह यहां ‘डब्ल्यूएस फोरम’ नामक संस्था द्वारा ‘गांधी एवं अंबेडकर के भारत में मौलाना आजाद का महत्व’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनवर ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में देश में जिस तरह के हालात बने हैं उनमें गांधी, नेहरू, अंबेडकर और आजाद के विचारों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। इनकी विरासत देश की एकजुटता और सांप्रदायिक सौहार्द से जुड़ी है। इस समय उनकी विरासत को बचाने की चुनौती है।’’

इसे भी पढ़ें: मुझे गाली देने से कम होता है प्रदूषण तो AAP जी भरकर गाली दीजिए: गंभीर

उन्होंने यह दावा भी किया कि मौजूदा समय में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है जो देश हित में नहीं है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा, ‘‘देश में आरएसएस की विचारधारा थोपने की कोशिश हो रही है। इसका सभी को मिलकर मुकाबला करना होगा। गांधी, अंबेडकर और आजाद के विचार ही नफरत की बड़ी काट हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़