Bikaner जिले में बिजली वितरण कंपनी का तकनीशियन 1.45 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कृषि विद्युत कनेक्शन में नाम बदलवाने एवं उल्लंघन व अनुपालन रिपोर्ट (वीसीआर) की राशि को कम कर जमा करवाने के एवज में आरोपी तकनीशियन विनोद कुमार द्वारा रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को बीकानेर जिले में बिजली वितरण कंपनी जोधपुर डिस्कॉम के तकनीशियन को कथित तौर पर 1,45,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, जोधपुर डिस्कॉम उपखण्ड उपनी (मुख्यालय-श्रीडूंगरगढ) में कार्यरत तकनीशियन विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कृषि विद्युत कनेक्शन में नाम बदलवाने एवं उल्लंघन व अनुपालन रिपोर्ट (वीसीआर) की राशि को कम कर जमा करवाने के एवज में आरोपी तकनीशियन विनोद कुमार द्वारा रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। टीम ने सोमवार को आरोपी को कार्यालय में 1,45,000 रुपये बतौर रिश्वत लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़