दिल्ली के वसंत कुंज में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से किशोर की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘फरार चालक का पता लगाने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। वाहन की पहचान करने तथा घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में तेज रफ्तार वाहन (थार) की टक्कर से 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को वसंत कुंज स्थित ‘इंडियन ऑयल’ पेट्रोल पंप के पास एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक किशोर सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके पास हीएक क्षतिग्रस्त साइकिल थी। अधिकारी ने बताया कि उसे तत्काल पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान वसंत कुंज निवासी मास्टर एम. के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। एक अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और धारा 106 (1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘फरार चालक का पता लगाने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। वाहन की पहचान करने तथा घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़