फर्जी IAS मामले पर तेजस्वी ने केंद्र पर उठाए सवाल, सुरक्षा एजेंसियां तो विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़ी हैं लेकिन...

tejashwi yadav
ANI
अंकित सिंह । Mar 17 2023 6:19PM

तेजस्वी ने कहा कि इस वयक्ति का नाम किरण भाई पटेल है, ये BJP का सदस्य है और गृह मंत्री अमित शाह के साथ इसकी तस्वीर है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां तो विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़ी हैं लेकिन ये बहुत गंभीर मामला है।

सूरक्षा में बहुत बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने केंद्र सरकार का अतिरिक्त सचिव बनकर सुरक्षा घेरे व अन्य अतिथि सेवाओं का मजा ले रहे गुजरात निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर अब राजनीति भी हो रही है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस पर सीधे केंद्र पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि देश की सरकार और सुरक्षा एजेंसिंयों को गौर करना चाहिए कि कैसे गुजरात का एक व्यक्ति PMO का स्पेशल सेक्रेटरी बन जम्मू-कश्मीर में 4 महीने रहता है। उन्होंने कहा कि यह सेना के अंतिम पोस्ट तक जाता है और सारी जरूरी जानकारी लेता है। ये सूरक्षा में बहुत बड़ी चूक है।

इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav को लेकर बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, भाजपा ने की डिप्टी सीएम के इस्तीफे की मांग

तेजस्वी ने आगे कहा कि इस वयक्ति का नाम किरण भाई पटेल है, ये BJP का सदस्य है और गृह मंत्री अमित शाह के साथ इसकी तस्वीर है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां तो विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़ी हैं लेकिन ये बहुत गंभीर मामला है। इसको लेकर नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन की 'चूक' पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक बहुत ही गंभीर मामला है। जम्मू-कश्मीर एक संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसी चूक कैसे हो सकती है? यह एल-जी प्रशासन के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी है।

इसे भी पढ़ें: ED-CBI की कार्रवाई पर तेजस्वी बोले, डर गई है भाजपा, 2024 में टिकने वाली नहीं

आपको बता दें कि अदालती दस्तावेज के अनुसार, सतर्क सुरक्षा अधिकारियों ने किरन पटेल को कश्मीर घाटी की उसकी तीसरी यात्रा के दौरान तीन मार्च को गिरफ्तार किया। पटेल ने दावा किया था कि उन्हें दक्षिण कश्मीर में सेब के बागों के लिए खरीदारों की पहचान करने का काम सरकार ने सौंपा है और कुछ आईएएस अधिकारी उसके रौब में आ गये, क्योंकि उसने उन्हें केंद्र के शीर्ष नौकरशाहों व नेताओं के नामबताये। पटेल की रिमांड बढ़ाने के लिए पुलिस ने बुधवार शाम को उसे यहां की एक अदालत में पेश किया। उसके खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की सुसंगत धाराओं में दो मार्च को एक मामला दर्ज किया गया और इसके बाद उसे अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़