Tejashwi Yadav को लेकर बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, भाजपा ने की डिप्टी सीएम के इस्तीफे की मांग

Tejashwi Yadav
ANI
अंकित सिंह । Mar 14 2023 2:29PM

एक ओर जहां भाजपा जबरदस्त तरीके से राजद पर निशाना साध रही थी तो वहीं आरजेडी विधायक भाजपा पर गुस्से से भड़क रहे थे। तेजस्वी यादव के खिलाफ हाल में ही प्रवर्तन निदेशालय ने एक्शन लिए हैं। इसी को लेकर भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया है।

हाल के दिनों में बिहार की राजनीति काफी गर्म है। जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कई तरह के जांच का सामना कर रहे हैं। इन सब के बीच आज बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने रहा। भाजपा विधायकों ने लगातार तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। भाजपा विधायक विधानसभा में तेजस्वी यादव के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते नजर आए। भाजपा ने साफ तौर पर राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। 

इसे भी पढ़ें: Bihar में भाजपा के लिए एक नहीं, कई चुनौतियां हैं, रुठे नीतीश को मनाएं या अपने नेता को मैदान में लाएं

एक ओर जहां भाजपा जबरदस्त तरीके से राजद पर निशाना साध रही थी तो वहीं आरजेडी विधायक भाजपा पर गुस्से से भड़क रहे थे। तेजस्वी यादव के खिलाफ हाल में ही प्रवर्तन निदेशालय ने एक्शन लिए हैं। इसी को लेकर भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। मंगलवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा तेजस्वी यादव को लेकर जबरदस्त तरीके से हंगामा करते दिखे। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों की गोद में यह सरकार बैठी हुई है। बिहार विधानसभा में इतना हंगामा हुआ कि एक विधायक ने सदन का माइक ही तोड़ दिया। विधायकों ने सदन के बाहर भी जमकर नारेबाजी की।

इसे भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की आस छोड़कर शुरु किया खुद का काम, आज लाखों में है आमदनी

इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था ईडी के अधिकारियों ने मेरे घर में आधे घंटे में छापेमारी खत्म कर दी, लेकिन ऊपर से आदेश मिलने की प्रतीक्षा करते हुए यहीं ठहरे रहे। राजद नेता ने आरोप लगाया कि ईडी ने शादीशुदा बहनों और ससुराल वालों से जेवर उतरवाए और उन गहनों को बरामदगी बताते हुए तस्वीरें दिखाईं। तेजस्वी यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले सप्ताह उनके दिल्ली स्थित आवास पर “आधे घंटे में” छापेमारी खत्म कर दी थी, लेकिन वे “ऊपर से आदेश मिलने” की प्रतीक्षा करते हुए घर में ही रुके रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़