CM चेहरा बनते ही Tejashwi Yadav ने NDA को ललकारा, BJP बोली- यह ठगबंधन है

Tejashwi Yadav
ANI
एकता । Oct 23 2025 7:10PM

महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित करते ही उन्होंने एनडीए को अपना मुख्यमंत्री चेहरा बताने की चुनौती दी, आरोप लगाया कि उनके पास न कोई विजन है न एजेंडा। इस पर बीजेपी ने तुरंत पलटवार करते हुए इसे 'ठगबंधन' बताया और कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने तेजस्वी पर वंशवाद और खोखले वादों का आरोप लगाकर बिहार चुनाव की बहस को गरमा दिया है।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के तुरंत बाद, राजद नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए को अपना सीएम चेहरा घोषित करने की खुली चुनौती दे डाली। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गठबंधन के पास न तो कोई विजन है और न ही कोई एजेंडा। तेजस्वी की इस चैलेंज पर बीजेपी नेताओं ने तुरंत पलटवार किया और उनकी उम्मीदवारी को 'वंशवादी' और 'बेकार' बताया।

तेजस्वी का सीधा सवाल, एनडीए का चेहरा कौन?

पटना में मीडिया से बात करते हुए, तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया, 'हम इस बारे में कभी कन्फ्यूज नहीं रहे। हम इस मामले पर एकदम क्लियर हैं। लेकिन सवाल यह है कि एनडीए का चेहरा कौन होगा? अभी तक, न कोई ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है, न कोई विजन सामने आया है, न कोई एजेंडा घोषित हुआ है, और न ही किसी मुख्यमंत्री की घोषणा हुई है। अमित शाह के बयान से साफ़ है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा।'

राजद नेता ने दोहराया कि उनका 'इकलौता सपना बिहार को नंबर वन बनाना है', और कहा कि उनकी पार्टी 'कोई भी झूठा वादा नहीं करती।

बीजेपी का तीखा पलटवार

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, 'इसमें अब हैरानी की बात नहीं है। लालू यादव ने बहुत जिद करके अपने बेटे को सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है। यह 'गठबंधन' नहीं, बल्कि 'ठगबंधन' है। नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।'

बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने महागठबंधन पर बिहार को 'जंगलराज के अंधकार युग' में वापस ले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव की घोषणाएं खोखली बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं हैं।' उन्होंने इंडिया ब्लॉक को 'महाठगबंधन' करार दिया और आरोप लगाया कि इसके नेता 'घोटालों के प्रतीक' हैं।

वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने यादव के नौकरी के वादे को 'अव्यावहारिक' करार दिया। उन्होंने हिसाब लगाते हुए कहा, 'इन्होंने 2.6 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, जिस पर करीब 12 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि बिहार का कुल बजट केवल 3 लाख करोड़ रुपये है। ये नौकरियां कहां से देंगे?'

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार चुनाव 'विकास और विनाश के बीच की लड़ाई' होगी। उन्होंने राजद पर 'रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी' को सपोर्ट करने का आरोप लगाया और दावा किया कि नीतीश कुमार ने राज्य को अराजकता से आजादी दिलाई है।

बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने कहा कि तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार बनाना कांग्रेस का 'बस दिखावा' है और राहुल गांधी ने उन्हें 'राजनीतिक तौर पर कमजोर' कर दिया है।

चुनाव की तारीखें

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो फेज में होंगे और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़