लगातार दो उपचुनाव में हार के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें नीतीश: तेजस्वी

Tejasvi attack on Nitish after jokihat results
[email protected] । May 31 2018 5:40PM

जोकीहाट विधानसभा सीट पर गत 28 मई को हुए मतदान की आज संपन्न मतगणना में राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने जदयू प्रत्याशी मुर्शीद आलम को करीब 41 हजार वोटों से पराजित कर दिया।

पटना। अररिया करी जोकीहाट विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी को मिली सफलता को 'अवसरवाद' पर 'लालू वाद' की जीत बताते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि लगातार दो उपचुनाव हारने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश ऐसे कप्तान बनकर रह जाएंगे जिसे प्लेइंग इलेवेन में भी जगह नहीं मिल पायी हो।

जोकीहाट विधानसभा सीट पर गत 28 मई को हुए मतदान की आज संपन्न मतगणना में राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने जदयू प्रत्याशी मुर्शीद आलम को करीब 41 हजार वोटों से पराजित कर दिया। तेजस्वी ने कहा कि लगातार दो उपचुनाव हारने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार पर अवसरवादी राजनीति करने और 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिले जनादेश के साथ 'विश्वासघात' कर भाजपा के साथ प्रदेश में नई सरकार बना लेने का आरोप लगाया।

राजद नेता ने कहा कि जो लोग कहते थे कि वर्ष 2015 में जनादेश महागठबंधन को नहीं बल्कि नीतीश के चेहरे पर मिला था, तो अब चाचा (नीतीश) के चेहरे का कमाल कहां गुम हो गया| उन्होंने भाजपा पर चोर दरवाजे से नीतीश के जरिए बिहार में सत्ता में आने का आरोप लगाते हुए कहा 'हमने उस समय भी कहा था कि बहुमत विपक्षी दलों के पास है। कनार्टक से इनकी हार की शुरूआत हो गयी है और देश के विभिन्न इलाकों में हुए उपचुनावों की आज संपन्न मतगणना में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है। यह केवल ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी आनी बाकी है। 2019 में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी'।

तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने की जो कवायद चल रही है वो बहुत जल्द पूरी होगी। ईवीएम के जरिए हुई वोटिंग के जरिए पिछले दो उपचुनावों में तीन सीटों पर विजय हासिल करने वाले राजद के नेता ने निर्वाचन आयोग से ईवीएम को लेकर देश में उठ रहे सवालों का जिक्र करते हुए अगला चुनाव मतपत्रों के जरिए कराए जाने की मांग की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़