तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1,531 नए मामले, मृतकों की बढ़कर संख्या 1,330 हुई
बुलेटिन के अनुसार प्रति दस लाख आबादी पर 1,13,937 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 प्रतिशत है।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,531 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी के यहां कुल 2,37,187 मामले हो गए। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित छह और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,330 हो गई। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति ने मिलाद-उन-नबी की दी शुभकामनाएं, बोले- कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए मनाएं त्योहार
राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में 29 अक्टूबर को रात आठ बजे तक के आंकड़े देते हुए कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सर्वाधिक 293 मामले सामने आए। इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 120 और रंगारेड्डी जिले में संक्रमण के 114 मामले सामने आए। राज्य में 18,456 मरीजों का संक्रमण का इलाज चल रहा है और बृहस्पतिवार को 43,790 नमूनों की जांच की गई। कुल मिलाकर अब तक तेलंगाना में 42,40,748 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना के 1,617 नए मरीज सामने आए, 13 और लोगों की मौत
बुलेटिन के अनुसार प्रति दस लाख आबादी पर 1,13,937 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 प्रतिशत है। तेलंगाना में कोविड-19 से लोगों के स्वस्थ होने की दर 91.65 प्रतिशत है, वहीं देश में यह दर 91 प्रतिशत है।
Telangana recorded 1,531 #COVID19 new cases, 1,048 recoveries and 6 deaths on 29th October, taking total cases to 2,37,187 including 2,17,401 recoveries, 1,330 deaths and 18,456 active cases: State Health Department, Govt of Telangana pic.twitter.com/GDoPI9aEpZ
— ANI (@ANI) October 30, 2020
अन्य न्यूज़