तेलंगाना : दो सहकर्मियों के अभद्र व्यवहार से परेशान शिक्षिका ने आत्महत्या की

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक निजी स्कूल की 29 वर्षीय शिक्षिका ने दो पुरुष सहकर्मियों द्वारा परेशान किए जाने के बाद अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 19 सितंबर को हुई और महिला के पति ने आदिबटलाथाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके स्कूल के दो शिक्षक उसे परेशान कर रहे थे और उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे, जिसके कारण उसने फांसी लगा ली।

पुलिस के मुताबिक, मृतका विज्ञान विषय की शिक्षिका थी और उसका ताल्लुक असम था। पुलिस आधिकारियों ने बताया कि महिला का पति कारोबार के सिलसिले में असम में था और उसे पुलिस ने उसकी पत्नी की मौत की सूचना दी।

शिकायतकर्ता ने 20 सितंबर को दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि दोनों शिक्षक पिछले छह महीने से उसकी पत्नी को परेशान कर रहे थे। उसने आरोप लगाया कि 15 सितंबर को उसके असम जाने के बाद उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार और बढ़ गया, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़