तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 2159 नए मामले, मृतक संख्या एक हजार के पार

Corona

सरकारी बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण से 1,33,555 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 30,443 रोगियों का इलाज चल रहा है। वहीं, 1005 मरीजों की मौत हुई है और कुल मामले 1,65,003 हैं।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2159 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 1.65 लाख के पार चले गए हैं, जबकि नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। सरकारी बुलेटिन में बृहस्पतिवार को बताया गया है कि नए मरीजों में सबसे ज्यादा 318 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी जिले से 176 और नलगोंडा जिले से 141 मामले आए हैं। बुलेटिन में 16 सितंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े बताए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: IMA ने जारी की कोरोना से जान गंवाने वाले 382 डॉक्टरों की सूची, शहीद घोषित करने की मांग की 

उसमें बताया गया है कि संक्रमण से 1,33,555 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 30,443 रोगियों का इलाज चल रहा है। वहीं, 1005 मरीजों की मौत हुई है और कुल मामले 1,65,003 हैं। सोलह सितंबर को 53,094 नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 23,29,316 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बुलेटिन में बताया गया है कि प्रति 10 लाख की आबादी पर 62,740 नमूनों की जांच की गई है। तेलंगाना में मृत्यु दर 0.60 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.62 फीसदी है। वहीं तेलंगाना में ठीक होने की दर 80.94 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 78.59 फीसदी है। घरों या सरकारी पृथक केंद्रों में 23,674 लोग पृथक-वास में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़