Telangana: महिला चिकित्सक के आत्महत्या के प्रयास के मामले में उसका वरिष्ठ गिरफ्तार

doctor arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

महिला चिकित्सक ने वारंगल के एक सरकारी अस्पताल में दो दिन पहले कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास किया था और उसे ‘‘परेशान करने के’’ मामले में उसके वरिष्ठ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हैदराबाद। तेलंगाना के वारंगल जिले में स्नातकोत्तर की प्रथम वर्ष की एक मेडिकल छात्रा एवं चिकित्सक द्वारा कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास किए जाने के मामले में शुक्रवार को उसके वरिष्ठ छात्र को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोपी भी स्नातकोत्तर कर रहा है और द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस ने बताया कि महिला चिकित्सक ने वारंगल के एक सरकारी अस्पताल में दो दिन पहले कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास किया था और उसे ‘‘परेशान करने के’’ मामले में उसके वरिष्ठ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि यहां सरकारी निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस) में भर्ती मेडिकल छात्रा की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और एक वरिष्ठ छात्र पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोपी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग में द्वितीय वर्ष का छात्र है और एक चिकित्सक भी है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि वह उसकी बेटी को नीचा दिखाने और परेशान करने के लिए फब्तियां कसता था। उसने कहा कि आरोपी ने एक सोशल मीडिया मंच पर भी उसकी बेटी के खिलाफ टिप्पणियां की थीं और इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: कार्य समिति के चुनाव पर खुलकर चर्चा हो और सामूहिक रूप से निर्णय हो : खरगे

सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक को अस्पताल कर्मियों और चिकित्सकों ने बेहोशी की हालत में पाया था और वहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे एनआईएमएस रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने संदेह जताया है कि महिला ने कोई दवा लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़