Prayagraj में छात्रा से छेड़छाड़ और भाई की हत्या के मामले में दो समुदायों के बीच तनाव

up police
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
अजय कुमार । Aug 29 2023 4:08PM

इसका पता चलते ही किशोर के घरवाले और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वह किशोर के शव को वापस लाए जाने की मांग को लेकर खीरी चौराहे पर चक्का जाम लगा दिया। छात्रा ने दूसरे समुदाय के चार लड़कों पर छेड़खानी और हत्या का आरोप लगाया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक टीचर द्वारा अपने छात्र को पीटने को लेकर तुष्टिकरण की सियासत करने वालों ने दलों ने जिस तरह का कोहराम रमचाया था, उनकी आवाज प्रयागराज में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और इसका विरोध करने पर उसके चचेरे भाई की पीट पीटकर हत्या किए जाने के मामले में नहीं निकल रही है। क्योंकि यहां पीड़ित एक हिन्दू है और आरोपी मुस्लिम युवक हैं। घटना 28 अगस्त की है। 

प्रयागराज में स्कूल से वापस आ रही एक किशोरी के साथ वहीं के कुछ मुस्लिम युवक छेड़छाड़ करने लगे, इस पर लड़की के साथ जा रहा उसका चचेरा भाई छेड़खानी का विरोध करने लगा तो यह बात आरोपियों को इतनी बुरी लगी की उन्होंने  किशोरी के चचेरे भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, लेकिन पुलिस मामले को रफादफा करने में लगी रही, इस पर ग्रामीण आग बबूला हो गए और पुलिस के खिलाफ विरोध पर उतर आये। आज भी पुलिस की लापरवाही के चलते ग्रामीणों का गुस्सा शांत होते नहीं दिख रहा है,उत्तेजित महिलाएं लाठी, डंडा लेकर खीरी थाने पहुंच गईं। आक्रोशित भीड़ आरोपित ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ और मोहसिन सहित अन्य के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रही है,इस घटना के चलते इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस अभी तक आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा सहित कई अधिकारी  खीरी में डेरा डाले हुए हैं।

गौरतलब हो खीरी के पुरादत्तू गांव निवासी एक छात्रा सोमवार शाम चचेरे भाई के साथ स्कूल से लौट रही तभी उससे छेड़खानी की गई। चचेरे भाई ने जब विरोध किया तो दूसरे समुदाय के कुछ लड़कों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि पुलिस ने मौके से किशोर को घायल बताते हुए हटा दिया जिससे घरवालों के साथ ही ग्रामीण नाराज हो गए और खीरी चौराहे पर चक्का जाम कर दिया था।

उधर खबर पाकर खीरी थानाध्यक्ष नवीन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किशोर को घायल बताते हुए अस्पताल ले जाने की बात कही, मगर रास्ते में उसकी सांस थम गई। इसका पता चलते ही किशोर के घरवाले और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वह किशोर के शव को वापस लाए जाने की मांग को लेकर खीरी चौराहे पर चक्का जाम लगा दिया। छात्रा ने दूसरे समुदाय के चार लड़कों पर छेड़खानी और हत्या का आरोप लगाया है। दो आरोपित किशोर के ही स्कूल में पढ़ते हैं। हालांकि, पुलिस छेड़खानी की बात से इनकार कर रही है। देर रात पीड़ित परिवार तहरीर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ व मोहसिन और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़