लव जिहाद की आड़ में आतंक जिहाद चलाया जा रहा है: संगीत सोम

Sangeet Som

26 अक्टूबर को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी, तब आरोपी तौसीफ ने उसकी कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान व अजरु को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

फरीदाबाद। उत्तर प्रदेश के सरधना क्षेत्र से भाजपा विधायक संगीत सोम ने बुधवार को कहा कि ‘लव जिहाद’ की आड़ में ‘आतंक जिहाद’ चलाया जा रहा है और उनकी सरकार इस आतंकवाद को खत्म करके दम लेगी। संगीत सोम निकिता तोमर के परिजनों से मिलने पहुंचे थे जिसकी पिछले महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोम ने निकिता के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘आज लव जिहाद की आड़ में आतंक जिहाद चलाया जा रहा है और उनकी सरकार इस आतंकवाद को खत्म करके दम लेगी। इस तरह के जिहादियों को सबक सिखाने की जरूरत है। अकेले बल्लभगढ़ में ही नहीं पूरे देश में इस तरह के मामले हो रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: UP, हरियाणा के बाद कर्नाटक ने भी जाहिर की मंशा, शादी के लिए धर्मांतरण करने पर रोक लगाने के लिए लाया जाएगा कानून

उन्होंने इस हत्याकांड में हरियाणा पुलिस की कार्रवाई पर भी संतुष्टि जताई। साथ ही निकिता तोमर के परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनको जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और निकिता के हत्यारे जल्द सजा भुगतेंगे। गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी, तब आरोपी तौसीफ ने उसकी कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान व अजरु को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़