महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 4,599 नए मामले, 49 लोगों की मौत

Thane District Sees 4,599 New Covid-19 Cases, 49 Deaths

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 4,599 नए मामले सामने आए।अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से 49 और लोगों की मौत होने से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,031 हो गयी है और मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिला में कोविड-19 के 4,599 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,987 हो गयी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों का पता मंगलवार को चला।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, सिर्फ 4 घंटे ही खुलेंगे जरूरी सामानों के दुकान

अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से 49 और लोगों की मौत होने से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,031 हो गयी है और मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके मरीजों और उपचाराधीन मरीजों की जानकारी नहीं दी। पास के पालघर जिला के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,907 हो गयी है और मरने वालों की संख्या 1,362 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़