ठाणे पुलिस ने मकोका के तहत नौ आरोपियों पर दर्ज किया मामला

thane-police-file-case-against-nine-accused-under-mcoca
[email protected] । Aug 27 2019 12:51PM

अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सरगना सिन्ना गोगुला की तलाश जारी है। गोगुला आंध्रप्रदेश का रहने वाला है। पानसरे ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि ये लोग डकैती, हमले, सरकारी सेवकों पर हमले के कम से कम 35 मामलों में लिप्त रहे हैं। इन लोगों के पास से पुलिस ने 5.37 लाख रुपये भी जब्त किए हैं।

ठाणे। डकैती और मारपीट के करीब 35 मामलों में नौ आरोपियों पर ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने सोमवार की शाम को संवाददाताओं को बताया कि ये नौ आरोपी महाराष्ट्र के ठाणे, जलगांव, औरंगाबाद, अहमदनगर, अकोला, वाशिम, नागपुर और गोंदिया जिलों तथा कर्नाटक के बीजापुर में वांछित हैं। उन्होंने कहा कि 24 जून को पुलिस के डकैती रोधी प्रकोष्ठ की एक टीम ने ठाणे के कल्याण-मुरबद मार्ग से नौ लोगों को उस समय गिरफ्तार किया जब ये लोग एक राष्ट्रीयकृत बैंक को लूटने की साजिश रच रहे थे।

इसे भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस का दावा, आगामी 25 सालों तक सत्ता में रहेगा NDA

अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सरगना सिन्ना गोगुला की तलाश जारी है। गोगुला आंध्रप्रदेश का रहने वाला है। पानसरे ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि ये लोग डकैती, हमले, सरकारी सेवकों पर हमले के कम से कम 35 मामलों में लिप्त रहे हैं। इन लोगों के पास से पुलिस ने 5.37 लाख रुपये भी जब्त किए हैं। इन लोगों पर मकोका के अलावा, भादंवि, शस्त्र कानून और महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।  पकड़े गए लोगों के नाम इलैयाराज राजशेखर (30), संजय नायडू (25), बेंजामिन इरगादिनल्ला (26), दाऊ येड्डा (28), सोलोमोन गोगुला (29), अरुणकुमार पेटला (24), राजन उर्फ राजा गोगुला (46), मोशा याकूब मोधा उर्फ पेटला (30) और डेनियल अकुला (25) हैं। इनमें से इलैयाराज राजशेखर और संजय नायडू चेन्नई के तथा शेष अन्य आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़