जहांगीरपुरी हिंसा: पुलिस को मिली एक और कामयाबी, गोलियां चलाने वाला आरोपी सोनू शेख गिरफ्तार

Delhi Violence
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

दिल्ली पुलिस ने बताया कि नीले कुर्ते में 28 वर्षीय व्यक्ति सोनू उर्फ ​​इमाम उर्फ ​​यूनुस को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका वीडियो 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। माना जा रहा है कि सोनू शेख को मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान भड़की हिंसा का मुख्य आरोपी सोनू शेख गिरफ्तार हो गया है। माना जा रहा है कि सोनू शेख को मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। सोनू शेख पर हिंसा के दौरान गोलियां दागने का आरोप है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद से सोनू शेख फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को तलाश थी। इस संबंध में पुलिस ने सोनू शेख की पत्नी से भी पूछताछ की थी। 

इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता बंगाल से आया था दिल्ली, पत्नी सकीना ने कहा- हम 12 साल से B ब्लॉक में रह रहे हैं 

जहांगीरपुरी हिंसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नीला कुर्ता पहने हुए एक व्यक्ति गोलियां दागते हुए दिखाई दे रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि नीले कुर्ते में 28 वर्षीय व्यक्ति सोनू उर्फ ​​इमाम उर्फ ​​यूनुस को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका वीडियो 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

आपको बता दें कि सोनू जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में ही रहता है। सोनू चिकन का काम करता है।

अब तक 22 आरोपी हुए गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें झड़पों का मुख्य साजिशकर्ता भी शामिल है जिसने कथित रूप से गोली चलाई थी, जो एक उप-निरीक्षक को लगी थी। अधिकारियों ने बताया था कि इस घटना के सिलसिले में दो किशोरों को भी पकड़ा गया है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सीलमपुर में दिखा गंगा जमुनी तहजीब का अद्भुत नजारा, हनुमान जयंती की शोभायात्रा के लिए सड़क पर बिछाए गए फूल 

हिंसा में जख्मी हुए थे 9 लोग

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों और एक नागरिक सहित कुल 9 लोग जख्मी हुए थे और उन सभी लोगों का इलाज बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोली लगने से जख्मी हुए उप निरीक्षक अस्पताल में हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़