अखिलेश की सरकार में जो गुंडे खिलखिलाते थे, योगी सरकार में जेलों में बिलबिला रहे : शिवराज

चौहान ने कोरोना काल में भाजपा सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल में टीका बनवाया और बबुआ (अखिलेश यादव) ने चोरी से जाकर रात के अंधेरे में वैक्सीन लगवा ली और लोगों को कहते रहे कि यह भाजपा का टीका है।” उन्होंने कहा कि योगी की सरकार में अपराधी जेलों में हैं और डरे हुए हैं लेकिन सपा के शासन में जनता का खून पीते थे, और आतंक फैलाते थे। चौहान ने कहा, “विपक्ष कह रहा है कि योगी और मोदी का परिवार नहीं है। अरे, जिसका पूरा देश और पूरा प्रदेश परिवार हो उससे ज्यादा दूसरे के सुख-दुख कौन समझ सकेगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा शासनकाल में दंगे हुए जिसके कारण अखिलेश यादव को दंगेश कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति लगेगी जिन्होंने मोहम्मद गोरी को 18 बार सीधा युद्ध में पराजित किया था, 19 वीं बार गोरी ने धोखे से पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाया था।Narendra Modi is saviour of people. During Covid when people were stuck abroad PM Modi brought them back under Vande Bharat mission. It was due to Narendra Modi that vaccines were made: MP CM Shivraj Singh Chouhan at a rally in UP's Mau#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/qqRZzALXFj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2022
इसे भी पढ़ें: PM मोदी बोले- काशी में की गई थी मेरी मृत्यु की कामना, फिर भी मैं अपने को सौभाग्यशाली समझता हूं
उल्लेखनीय है कि चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री से इस्तीफा देकर भाजपा पर दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाने वाले दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं और यहां भाजपा से मौजूदा विधायक विजय राजभर किस्मत आजमा रहे हैं। शिवराज चौहान ने कहा कि यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन गंगा चलाया है जबकि कोरोना महामारी काल में मिशन चलाकर लोगों को विदेशों से लाकर भारत में उनके घरों तक पहुंचाया गया।
अन्य न्यूज़