'चुनाव चोरी का मुद्दा अहम', लोकसभा में राहुल गांधी का सवाल, मुख्य न्यायाधीश को चयन पैनल से क्यों हटाया गया?

rahul gandhi
ANI
अंकित सिंह । Dec 9 2025 4:49PM

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि देश 1.5 अरब लोगों का तानाबाना है जो वोट के माध्यम से बुना हुआ है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग, विश्वविद्यालयों, खुफिया एजेंसियों, जांच एजेंसियों और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है।

संसद में चुनाव सुधारों पर बोलते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल किया कि वह चुनाव आयोग के प्रमुख और अन्य चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए ज़िम्मेदार पैनल से भारत के मुख्य न्यायाधीश को हटाने पर इतनी आमादा क्यों है। राहुल गांधी ने पूछा कि मुख्य न्यायाधीश को चयन पैनल से क्यों हटाया गया? क्या हमें मुख्य न्यायाधीश पर विश्वास नहीं है?

इसे भी पढ़ें: Parliament Winter Session: राहुल गांधी नहीं, लोकसभा में विपक्ष की तरफ से मनीष तिवारी करेंगे बहस की शुरुआत

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि देश 1.5 अरब लोगों का तानाबाना है जो वोट के माध्यम से बुना हुआ है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग, विश्वविद्यालयों, खुफिया एजेंसियों, जांच एजेंसियों और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग सत्तापक्ष में बैठे लोगों के साथ मिलीभगत करके फैसले कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने 2023 में कानून बदल दिया ताकि किसी चुनाव आयुक्त को उसके फैसलों के लिए दंडित नहीं किया जा सके, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इसकी जरूरत क्यों पड़ी। इतिहास में किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया। 

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार लंबे प्रचार अभियान के लिए समय दिया जाता है। उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी सोचा है कि महात्मा गांधी खादी पर इतना ज़ोर क्यों देते थे? ऐसा क्यों था कि उन्होंने पूरे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को खादी की अवधारणा के इर्द-गिर्द गढ़ा, और ऐसा क्यों था कि उन्होंने सिर्फ़ खादी ही पहनी? क्योंकि खादी सिर्फ़ एक कपड़ा नहीं है। खादी भारत के लोगों की अभिव्यक्ति है; यह कल्पना है, यह भावना है, यह भारत के लोगों की उत्पादक शक्ति है। आप जिस भी राज्य में जाएँगे, आपको अलग-अलग कपड़े मिलेंगे। हिमाचली टोपी, असमिया गोमचा, बनारसी साड़ी, कांचीपुरम साड़ी, नागा जैकेट। और आप पाएँगे कि ये सभी कपड़े लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये कपड़े सुंदर हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा गहराई से देखें, तो आप पाएंगे कि इनमें से प्रत्येक में हज़ारों छोटे धागे एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी धागा दूसरे धागे से बेहतर नहीं है। धागे आपकी रक्षा नहीं कर सकते। धागे आपको गर्म नहीं रख सकते। लेकिन जब वे एक कपड़े के रूप में एक साथ आते हैं, तो वे आपको गर्म रख सकते हैं, आपकी रक्षा कर सकते हैं, और आपके दिल में जो है उसे व्यक्त कर सकते हैं। उसी तरह, हमारा राष्ट्र भी 140 करोड़ लोगों से बना एक ताना-बाना है, और ये ताना-बाना वोट से बुना गया है। ये सदन जहाँ मैं आज खड़ा हूँ, लोकसभा, राज्यसभा, देशभर की विधानसभाएँ, देशभर की पंचायतें, इनमें से कोई भी अस्तित्व में नहीं होता अगर वोट न होता। 

उन्होंने कहा कि यह विचार कि भारत संघ का हर धागा, हर व्यक्ति समान है, मेरे आरएसएस मित्रों को परेशान करता है। वे इस ताने-बाने को देखकर खुश होते हैं, लेकिन वे इस विचार को बर्दाश्त नहीं कर सकते कि हमारे देश के ताने-बाने में हर एक व्यक्ति, चाहे वह किसी भी धर्म से आता हो, चाहे वह किसी भी समुदाय से आता हो, चाहे वह कोई भी भाषा बोलता हो, समान होना चाहिए, क्योंकि वे मूलतः समानता में विश्वास नहीं करते। वे पदानुक्रम में विश्वास करते हैं, और उनका मानना ​​है कि उन्हें उस पदानुक्रम में सबसे ऊपर होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश फरमान, ‘गॉड! सेव द क्वीन’ का गुणगान, अंग्रेजों की नींद उड़ाने वाला वंदे मातरम क्यों ना बन सका राष्ट्रगान?

कांग्रेस नेता ने कहा कि 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी के सीने में तीन गोलियां लगीं। नाथूराम गोडसे ने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या कर दी। आज, हमारे दोस्त उन्हें गले नहीं लगा रहे हैं। आज, हमारे दोस्तों ने उन्हें दूर धकेल दिया है। यह एक कड़वी सच्चाई है। लेकिन परियोजना यहीं समाप्त नहीं हुई। जैसा कि मैंने कहा, सब कुछ वोट से ही निकला है। सभी संस्थाएँ वोट से ही उभरी हैं। इसलिए यह स्पष्ट है कि आरएसएस को उन सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा करना होगा जो इससे उभरी हैं। गांधीजी की हत्या के बाद, परियोजना का अगला चरण भारत के संस्थागत ढाँचे पर पूरी तरह कब्ज़ा करना था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़