जनता का भाजपा और आप से मोह भंग हुआः माकन

[email protected] । Feb 13 2017 11:06AM

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने कहा कि भाजपा और आप ने जनता को ‘झूठे सपने’ बेचे और अब जनता का इन दोनों पार्टियों से मोह भंग हो चुका है और वह कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है।

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने कहा है कि भाजपा और आप ने जनता को ‘झूठे सपने’ बेचे और अब जनता का इन दोनों पार्टियों से मोह भंग हो चुका है और वह कांग्रेस को वापस सत्ता में लाना चाहती है। अप्रैल में होने वाले नगर निगम चुनावों तक चलने वाले पार्टी के जिला सम्मेलनों को रविवार को संबोधित करते हुए माकन ने दावा किया कि जनता न केवल दिल्ली में, बल्कि देश में कांग्रेस को वापस सत्ता में लाना चाहती है।

उन्होंने कहा, ''जनता ने मोदी और केजरीवाल को क्रमश: केन्द्र और दिल्ली में शासन करने का मौका देने के लिए भाजपा और आप को वोट दिया था क्योंकि उसे इन पार्टियों ने अपने वादों के जरिये बड़े सपने दिखाए थे। लेकिन अब वे सभी सपने बिखर गए हैं।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़