CBFC के पेंच में फंसी Thalapathy Vijay की Jana Nayagan, अनिश्चितकाल के लिए टली Grand Release

Jan Nayagan
प्रतिरूप फोटो
Instagram @actorvijay Vijay
रेनू तिवारी । Jan 8 2026 8:51AM

फिल्म के निर्माता ने बुधवार को यह घोषणा की। प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शन्स ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर आशाओं, उत्साह और भावनाओं को समझता है। उसने कहा, ‘‘हालांकि भारी मन से हम यह ताजा जानकारी अपने मूल्यवान हितधारकों और दर्शकों से साझा कर रहे हैं कि ‘जन नायगन’ की रिलीज अपरिहार्य कारणों से टाल दी गई है।”

एक्टर-पॉलिटिशियन विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही, बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जन नायगन’ की 9 जनवरी को होने वाली रिलीज़ बुधवार को टाल दी गई। यह फैसला मद्रास हाई कोर्ट द्वारा सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के सेंसर सर्टिफिकेट रोकने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखने के कुछ घंटे बाद लिया गया। जस्टिस पी टी आशा ने दोनों पक्षों की विस्तृत दलीलें सुनने के बाद संकेत दिया कि उनका फैसला 9 जनवरी को ही सुनाया जा सकता है – उसी दिन जब फिल्म दुनिया भर में लगभग 5,000 स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली थी। यह रिट याचिका फिल्म के प्रोड्यूसर KVN प्रोडक्शंस LLP ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा सर्टिफिकेट जारी न करने के खिलाफ दायर की थी।

इसे भी पढ़ें: 'Eleven' के बलिदान पर Millie Bobby Brown का बड़ा बयान, 'Stranger Things' के चौंकाने वाले अंत पर टूटा फैंस का दिल

 

सुनवाई के दौरान, CBFC की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ए आर एल सुंदरेशन ने कोर्ट को बताया कि सर्टिफिकेशन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है, क्योंकि जांच समिति के एक असंतुष्ट सदस्य ने CBFC चेयरमैन को शिकायत सौंपी थी। पांच सदस्यों वाली जांच समिति ने 19 दिसंबर को फिल्म देखी थी और कुछ कट के साथ इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट देने की सिफारिश की थी।

CBFC के अनुसार, उस कमेटी के एक सदस्य ने बाद में चेयरमैन को लिखकर दावा किया कि रिकमेंडेशन देने से पहले उनके ऑब्जेक्शन को ठीक से रिकॉर्ड नहीं किया गया था। इसी आधार पर, चेयरमैन ने सिनेमैटोग्राफ (सर्टिफिकेशन) रूल्स, 2024 के तहत इजाज़त के अनुसार, फिल्म को एक बड़ी कंपोजिशन वाली रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजने का फैसला किया। 

इसे भी पढ़ें: धोखा है 'Stranger Things 5' का हैप्पी एंडिंग? फैंस का दावा- वेक्ना अभी भी कंट्रोल में है और एपिसोड 9 आना बाकी है

 

फिल्म के निर्माता ने बुधवार को यह घोषणा की। प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शन्स ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर आशाओं, उत्साह और भावनाओं को समझता है। उसने कहा, ‘‘हालांकि भारी मन से हम यह ताजा जानकारी अपने मूल्यवान हितधारकों और दर्शकों से साझा कर रहे हैं कि ‘जन नायगन’ की रिलीज अपरिहार्य कारणों से टाल दी गई है।”

यह फिल्म पहले नौ जनवरी को रिलीज की जानी थी। निर्माताओं ने कहा कि यह फैसला आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि रिलीज की नई तारीख जल्द से जल्द बताई जाएगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़