Rescue Video | विकराल रूप में बह रही थी नदी... बीचो-बीच फंसे थे CRPF के 22 जवान, भारतीय सेना ने जान पर खेलकर सभी को बचाया

CRPF CRPF
Source ANI and Indian Army
रेनू तिवारी । Aug 27 2025 10:04AM

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों और आम नागरिकों ने एक इमारत में शरण ली थी लेकिन उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के कुछ ही देर बाद इमारत ढह गई। पंजाब के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई है।

एक त्वरित और साहसिक अभियान में, भारतीय सेना विमानन ने कल से माधोपुर हेडवर्क्स (पंजाब) के पास फंसे 22 सीआरपीएफ कर्मियों और तीन नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया। आज सुबह 6 बजे, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, सेना विमानन के हेलीकॉप्टर बचाव कार्य के लिए रवाना हुए। सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। यह जानकारी भारतीय सेना ने दी है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों और आम नागरिकों ने एक इमारत में शरण ली थी लेकिन उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के कुछ ही देर बाद इमारत ढह गई। पंजाब के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई है।

इसे भी पढ़ें: Dharmasthala Temple Conspiracy | कर्नाटक सरकार घबराई? NIA को नहीं सौंपना चाहती है जांच, क्या धर्मस्थल विवाद हिंदू आस्था पर प्रायोजित हमला था?

 

वहीं बारिश के कारण सतलुज, व्यास, रावी नदियां और छोटी बरसाती नदियां उफान पर हैं। प्रवक्ता ने बताया कि ‘आर्मी एविएशन’ ने एक त्वरित और साहसिक अभियान में मंगलवार से जम्मू कश्मीर के लखनपुर की सीमा से लगे माधोपुर हेडवर्क्स के पास फंसे 25 लोगों को निकाला।

इसे भी पढ़ें: FIDE World Cup | भारत का गोवा बनेगा शतरंज की नई राजधानी! भारत करेगा फिडे विश्व कप 2025 की मेजबानी, पीएम मोदी ने कहा- ये गौरव की बात

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह छह बजे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद ‘आर्मी एविएशन’ के हेलीकॉप्टरों ने बचाव अभियान के लिए उड़ान भरी और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जिस इमारत में ये लोग शरण लिए हुए थे, वह उन्हें निकाले जाने के तुरंत बाद ढह गई। इससे बचाव कार्य को समय पर पूरा करने और उसकी सटीकता का पता चलता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सफल अभियान लोगों का जीवन बचाने के प्रति भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता और संकट की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने की क्षमता को एक बार फिर दर्शाता है। सेना और स्थानीय अधिकारियों के बीच तालमेल से एक संभावित त्रासदी टल गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़