पूरे देश में भय और संघर्ष का माहौल है: सोनिया गांधी

there-is-an-atmosphere-of-fear-and-struggle-all-over-the-country-says-sonia-gandhi
अंकित सिंह । Feb 13 2019 11:55AM

UPA अध्यक्षा ने कहा कि पूरे देश में भय और संघर्ष का माहौल है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जीत ने कांग्रेस को नई आशा दी है, इससे पहले प्रतिद्वंद्वी को अजेय बताया जा रहा था।

 सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में मोदी सरकार हमला करते हुए कहा कि लगातार संविधान के मूल्यों, सिद्धांतों और प्रावधानों पर हमला किया जा रहा है। सोनिया ने कहा कि संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज असहमत लोगों को दबाया जा रहा है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है। 

सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कहा कि वह अथक परिश्रम कर रहे हैं और भारत के लिए हमारे दृष्टिकोण के समान विचारधारा रखने वाले दलों से भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष संगठन में नई ऊर्जा ले आए हैं, उन्होंने ऐसी टीम बनाई है जिसमें अनुभवी और युवा दोनों का समावेश है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका बोलीं, मुझसे नहीं बल्कि राहुल से है मोदी का मुकाबला

UPA अध्यक्षा ने कहा कि पूरे देश में भय और संघर्ष का माहौल है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जीत ने कांग्रेस को नई आशा दी है, इससे पहले प्रतिद्वंद्वी को अजेय बताया जा रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़