पुलवामा हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के ठोस सबूत हैं: राठौड़

नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के पुख्ता सबूत सुरक्षा एजेंसियों के पास हैं और पड़ोसी मुल्क को इससे साफ-साफ अवगत करा दिया गया है। गौरतलब है कि राठौड़ की टिप्पणी से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को आश्वासन दिया था कि यदि नयी दिल्ली ‘‘कार्रवाई करने योग्य सबूत’’ साझा करता है तो पुलवामा हमले को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
It's a great privilege for @MIB_India to dedicate one day in a year to very hardworking #Photographers: Union Minister @Ra_THORe while speaking at 7th #NationalPhotographyAwards 2019 pic.twitter.com/EN1rhEM14K
— PIB India (@PIB_India) February 19, 2019
देश के नाम एक वीडियो संदेश में खान ने हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के संबंध में भारत के आरोपों का जवाब देते हुए उनके देश के खिलाफ किसी भी जवाबी कार्रवाई को लेकर चेतावनी भी दी। एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में राठौड़ ने कहा, ‘‘सुरक्षा और जांच एजेंसियों के पास इस संबंध में पुख्ता सबूत हैं और उन्हें इससे साफ-साफ अवगत करा दिया गया है।’’ सबूत मांगने वाली खान की टिप्पणी के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने उक्त बात कही।
यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला: इमरान ने मांगे कार्रवाई योग्य सबूत, जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी
राठौड़ ने कहा, ‘‘अब, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है, सुरक्षा बलों को पूरी अजादी दे दी गई है और वह योजनाबद्ध तरीके से आगे काम करेंगे।’’ खान की चेतावनी के संबंध में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि भारत और उसकी सरकार को पता है कि देश को कैसे सुरक्षित रखना है और वह ऐसा करेंगे। राठौड़ ने कहा, ‘‘भारत जिम्मेदार देश है और उसे पता है कि अपने लोगों की सुरक्षा कैसे करनी है और वह ऐसा करेगा।’’
अन्य न्यूज़