विदेशी नेताओं की प्रतिमाओं के लिए भारत में कोई स्थान नहीं: अहीर

There is no place in India for statues of foreign leaders: Ahir
[email protected] । Mar 6 2018 7:24PM

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज कहा कि सरकार हर तरह की हिंसा की निंदा करती है, लेकिन विदेशी नेताओं की प्रतिमाओं के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज कहा कि सरकार हर तरह की हिंसा की निंदा करती है, लेकिन विदेशी नेताओं की प्रतिमाओं के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है। अहीर की टिप्पणी उस वक्त आई है जब कल त्रिपुरा में सोवियत संघ के संस्थापक लेनिन की प्रतिमा गिरा दी गई।

मंत्री ने कहा, ‘‘ हम हर तरह की हिंसा की निंदा करते हैं और राज्य सरकार इस मामले को देख रही है। पंरतु मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत में विदेशी नेताओं की प्रतिमाओं की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि इस देश में महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, बी आर अंबेडकर, दीनदयाल उपाध्याय और राम मनोहर लोहिया जैसे कई बड़े आदर्श पुरुष हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़