ममता की मांग को सुनील अरोड़ा ने किया खारिज, कहा- मतपत्रों से नहीं हो सकता मतदान

there-is-no-question-of-voting-through-ballot-papers-says-cec-sunil-arora
[email protected] । Aug 9 2019 3:36PM

सीईसी सुनील अरोड़ा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मतपत्रों से मतदान फिर शुरू करने के खिलाफ कई बार फैसले दिये हैं।

कोलकाता। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की जगह मतपत्रों से मतदान कराने की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग को खारिज करते हुए कहा कि पुरानी प्रणाली पर लौटने का कोई सवाल नहीं उठता। अरोड़ा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मतपत्रों से मतदान फिर शुरू करने के खिलाफ कई बार फैसले दिये हैं।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में चुनावी हिंसा: माकपा नेता येचुरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की बात

उन्होंने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम मतपत्रों के युग में वापस नहीं जाने वाले। उच्चतम न्यायालय कई बार कह चुका है कि मतपत्र अतीत की बात है। जम्मू कश्मीर में चुनाव की संभावनाओं पर अरोड़ा ने कहा कि गृह और विधि मंत्रालयों से औपचारिक संदेश का इंतजार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़