देश में ना तो धर्मनिरपेक्षता है ना ही समाजवाद: प्रकाश सिंह बादल

नयी दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में भड़की हिंसा को लेकर शिरोमणि अकाली दल (बादल) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी बदकिस्मती है। अमन और शांति के साथ रहना बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश के विधान में तीन चीजें लिखी हुई हैं- सेकुलरिज्म, सोशलिज्म और डेमोक्रेसी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली दंगों की हो उच्च स्तरीय न्यायिक जांच: मायावती
उन्होंने आगे कहा कि यहां ना तो सेकुलरिज्म है ना सोशलिज्म है और डेमोक्रेसी भी सिर्फ दो लेवल पर ही रह गई है एक लोकसभा चुनाव और दूसरा राज्य चुनाव। आपको बता दें कि सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
Shiromani Akali Dal leader Parkash Singh Badal: #DelhiViolence is very unfortunate. There are three highlights of Constitution - secularism, socialism & democracy. But there is no socialism, secularism and democracy exists only on two levels - Parliamentary & state elections. pic.twitter.com/CUu5BXCkKb
— ANI (@ANI) February 28, 2020
अन्य न्यूज़