प्रदेश में नहीं हुई ज्यादा वर्षा ,कई बांध है खाली,इसी कारण नहीं बन पाई बिजली: CM शिवराज

Shivraj singh chouhan
सुयश भट्ट । Sep 7 2021 11:45AM

यह संकट का समय है। पहले कोरोना, बाढ, फिर सूखा और अब कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाएं कई जगह से आती जा रही हैं। लेकिन, मैं यह जानता हूं कि नेतृत्व की परीक्षा भी संकट के समय में ही होती है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। शिवराज सिंह ने कहा कि बांध खाली होने से बिजली नहीं बन पा रही है। प्रदेश में लगभग 18 जिले ऐसे हैं जहां अच्छी बारिश होती थी और जिनके कारण नदी बांध भरते थे। लेकिन वहां काम वर्षा हुई है और इसी कारण वह खाली पड़े हैं।

इसे भी पढ़ें:MP बीजेपी अध्यक्ष ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा,गौरव दिवस कार्यक्रम का दिया उन्हें न्यौता 

मुख्यमंत्री  ने कहा है कि यह संकट का समय है। पहले कोरोना, बाढ, फिर सूखा और अब कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाएं कई जगह से आती जा रही हैं।  लेकिन, मैं यह जानता हूं कि नेतृत्व की परीक्षा भी संकट के समय में ही होती है। हम कई कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। ग्वालियर, चंबल संभाग जहां काम वर्षा होती थी इस बार वह अतिवृष्टि का शिकार हो गया है।

इसे भी पढ़ें:बड़वानी में बरसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कहा- शिकायतों की लाइब्रेरी बना रहा हूं, सबका हिसाब होगा 

इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का भी बयान सामने आया है। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि बिजली की स्थिति के लिए प्राकृतिक संकट था। प्रदेश के कई डेम खाली हैं। कोयले का राष्ट्रीय स्तर पर संकट था, लेकिन अब ये संकट टल गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़