खाली घर देख घुसे चोर, 2 लाख नकद और 6 लाख के गहनों पर हाथ किया साफ

cash and gold

घर में कोई नहीं था। देर रात वापस लौटे तो मुख्य गेट का लॉक टूटा देख चौक गए। अंदर जाकर देखा तो कमरे में अलमारी खुली मिली वह कपड़े इधर-उधर मिले।

राजस्थान के सीकर जिला के नीमका थाना कस्बे में चोरी का मामला सामने आया है। यहां सूने पड़े मकान में चोरी हुई। सूने पड़े मकान को निशाना बनाकर चोरों नगदी व लाखों रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के लोग खाटू श्याम जी दर्शन करने गए थे। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

चोरी की घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी। मामले को लेकर पीड़ित ने कोतवाली थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कपड़ा व्यापारी पंकज गुप्ता ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर को सपरिवार खाटू श्याम जी दर्शन के लिए गए हुए थे। घर में कोई नहीं था। देर रात वापस लौटे तो मुख्य गेट का लॉक टूटा देख चौंक गए। अंदर जाकर देखा तो कमरे में अलमारी खुली मिली वह कपड़े इधर-उधर मिले।

पीड़ित गुप्ता ने बताया कि चोर अलमारी में रखे करीब 200,000 नगद व करीब 600,000 के गहने चोरी कर ले गए। जिसमें दो सोने की चैन पांच सोने की अंगूठी एक सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की चूड़ियां 5 कान की बाली, दो सोने की नथ, दो सोने की कोयन, पांच चांदी की पाजेब की जोड़ी, चांदी की ट्रे व ग्लास समेत कई दूसरे सामान चोरी कर ले गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़