उन्नाव मामले को लेकर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, बोले- न्याय दिलाने के लिए हमारी पार्टी संघर्ष करेगी

this-family-has-lost-their-brave-daughter-says-akhilesh-over-unnao-case
[email protected] । Dec 14 2019 5:01PM

उन्नाव में बलात्कार के बाद जलाई गयी पीड़िता के परिजन से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए हमारी पार्टी संघर्ष करेगी। अखिलेश आज पीड़िता के गांव पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने बीते पांच दिसम्‍बर को जिंदा जलाई गयी युवती के परिजन से मुलाकात की।

उन्नाव। उन्नाव में बलात्कार के बाद जलाई गयी पीड़िता के परिजन से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए हमारी पार्टी संघर्ष करेगी। अखिलेश यादव शनिवार दोपहर बाद उन्‍नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर भाटन खेडा गांव पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने बीते पांच दिसम्‍बर को जिंदा जलाई गयी युवती के परिजन से मुलाकात कर उन्‍हें सांत्‍वना दी और परिवार को न्‍याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के मुद्दे पर भाजपा को घेर रहीं प्रियंका जरा राहुल के बयानों को तो देख लें

गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय युवती पर उसके साथ बलात्कार करने के दो आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। करीब 90 फीसदी तक जल चुकी लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां छह दिसंबर रात उसकी मौत हो गयी। सपा अध्यक्ष ने बलात्कार पीड़िता के पिता से बातचीत में स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली। 

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शनों और मार्च की वजह से दिल्ली पुलिस ने तीन मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश, निकास करवाया बंद

इलाज के लिए दिल्‍ली भेजने के सवाल पर यादव ने कहा कि सरकार ने पीड़िता को उसकी जान बचाने के लिए नहीं अपनी जान छुड़ाने के लिए दिल्ली भेजा था। यहां पर राजनीति न हो इसलिए दिल्ली भेजा। सपा मुखिया ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि परिवार को न्याय मिले। जो दोषी हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़